
कोटा . कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम को दो कारों की भिड़ंत में दो जनों की मौत हो गई और 5 जने गम्भीर रूप से घायल हो गए। एक कार के रोंग साइड से मुडऩे के कारण यह हादसा हुआ है। घायलों को नए अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।
Read More: रिश्ते का कत्ल: नशे में धुत्त भाई ने बहन के सिर पर सरिए से किए इतने वार कि हड्डियां तक टूट गई, बेटी का खून देख पिता बेहोश
थानाधिकारी श्रीचंद सिंह ने बताया कि बारां स्थित हरनावदा शाहजी निवासी हेमराज लोधा एक ऑटो मोबाइल कम्पनी में चालक है। उसे ग्राहक के साथ नई कार लेने चित्तौड़ जाना था। लेकिन वह केशवपुरा में अपने दोस्तों के यहां गया। वहां से 4 जनों गौरव, शुभम्, दिनेश व सोनू को कार में बैठाकर हैंगिंग ब्रिज देखने चला गया। वहां से वापस लौटने के लिए कार को रोंग साइड से मोड़ रहा था।
इसी दौरान झालावाड के अकलेरा से एक कार आई। इससे दोनों की भिड़ंत हो गई। इस भिडं़त में सही दिशा से आ रही कार में सवार बीकानेर निवासी प्रकाश चांदड़(35) व नागौर निवासी हरदीन मीणा(35) की मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार पांचों जने गम्भीर घायल हो गए। पुलिस ने शव एमबीएस अस्पताल पहुंचाए और घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया। सीआई ने बताया कि मृतक प्रकाश चांडक के रिश्तेदार प्रदीप की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही दोनों मृतकों के पोस्ट मार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए।
नीचे जा गिरी कार : उन्होंने बताया कि भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि दोनों कारों के अगले हिस्से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। एक कार सड़क से नीचे जा गिरी।
इधर, डिवाइडर पर चढ़ी कार
विज्ञान नगर मुख्य बाजार में शुक्रवार शाम दुर्गा माता मंदिर के पास एक कार की स्टेयरिंग लॉक हो गई। इससे कार डिवाइडर पर जा चढ़ी और पलट गई। प्रत्यक्षदर्शी हरिराजसिंह हाड़ा ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को बाहर निकाला। दुर्घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया। इस दौरान सड़क पर जाम लग गया। बाद में लोगों की मदद से कार को सीधा किया गया।
Published on:
24 Feb 2018 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
