29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के मुख्य चौराहे से चोर उड़ा ले गए लग्जरी कार, फरियादी थाने पहुंचा तो पुलिस बोली-तुम ही ढूंढों कहां गई कार

Motor vehicle theft: कोटा के मुख्य चौराहे से चोर लग्जरी कार चोरी कर ले गए। जब फरियादी थाने पहुंचा तो पुलिस ने उसे खुद ही कार ढूंढने की नसीहत दे डाली।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 01, 2019

Car theft

कोटा के मुख्य चौराहे से चोर उड़ा ले गए लग्जरी कार, फरियादी थाने पहुंचा तो पुलिस बोली-तुम ही ढूंढों कहां गई कार

कोटा. महावीर नगर थाना इलाके में केशवपुरा चौराहे के समीप निर्माणाधीन फ्लाईओवर पर मुख्य सड़क पर खड़ी कार ( cartheft & Motor vehicle theft ) को मंगलवार देर रात चोर ले गए। चोरों ने इस कार का पहले दरवाजा खोला और उसके बाद वे किसी दूसरी गाड़ी से टोचन कर अपने साथ ले गए। इस मार्ग पर रात भर यातायात चलता है और पुलिस ( kota Police ) की गश्ती गाडिय़ां भी आती-जाती रहती हैं। पुलिस ने बताया कि केशवपुरा सेक्टर चार निवासी भरतसिंह का घर मुख्य सड़क से अंदर की ओर है। वे अपनी कार को अन्य दूसरी कारों के साथ मुख्य सड़क के पास ही खड़ा करते हैं।

Read More: सावधान कोटावासियों! शहर की इन जगहों पर खड़ी गाडिय़ां होती है सबसे ज्यादा चोरी, हर 7 घंटे में 1 वाहन होता है पार

मंगलवार देर रात कुछ चोरों ने उनकी कार के गेट को खोला और धक्का दे कर कुछ दूर ले गए। इस दौरान कुछ अन्य चोर भी वहां पहुंचे और वे अपने साथ एक दूसरी कार ले कर आए। इस कार से वे भरत सिंह की कार को बांध कर ले गए। सुबह करीब आठ बजे सिंह कहीं जाने के लिए कार तक पहुंचे तो उन्हें कार नहीं मिली। वे परेशान होते रहे। कुछ देर इधर-उधर देखने के बाद उन्हें लगा कि कार चोरी हो गई। वे थाने गए और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने बताया कि चोरों की तलाश की जा रही है। उधर, सिंह ने बताया कि नई कार का लॉक कैसे खुल गया। इसकी भी शिकायत वे कार कंपनी को करेंगे।

Read More: हाईटेक साइबर क्राइम: न ओटीपी पूछा और न ही एटीएम कार्ड नम्बर, फिर भी बैंक अकाउंट से निकाल लिए 20 हजार

तुम ही देखो, तलाशो कहां है कार
करीब नौ लाख की कार चोरी होने से जहां फरियादी परेशान था, वहीं पुलिस का रवैया उनकी परेशानी बढ़ाने वाला ही निकला। थाने में पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद उन्हें कहा कि वे ही तलाश करें कि कार किधर गई है। परेशान भरतसिंह और उनके रिश्तेदार घटनास्थल के चारों तरफ के रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगालते रहे। उन्होंने बताया कि किसी तरह आग्रह कर उन्होंने फुटेज हासिल किए। चोर कार को महावीर नगर की ओर ले गए। कुछ आगे जाने के बाद संभवत: वे महावीर नगर की ओर मुड़ गए। फरियादी ने ही फुटेज पुलिस को दिए।