साजीदेहड़ा थाना क्षेत्र में शादी में शामिल होकर घर लौट रही महिलाओं के साथ रास्ते में अभ्रदता कर रहे युवकों को समझाना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। युवकों ने समझाइश करने पहुंचे महिलाओं के परिजन पर जानलेवा हमला कर उसे गम्भीर घायल कर दिया। परिजनों ने उसे एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं पीडि़त की रिपोर्ट पर पुलिस ने जानलेवा हमले के मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब चाकूबाजी में लिप्त सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलेगी।
यह भी पढ़ें: Video: यहां खुलेआम चलता है सट्टे का कारोबार
एसपी शरद चौधरी ने बताया कि साजीदेहड़ा निवासी मोहम्मद आबिद उर्फ चिन्टू ने पर्चा बयान में बताया कि शनिवार को बंजारा कॉलोनी स्थित एक गार्डन में परिवार सहित शादी में गया था। शादी समारोह से पत्नी, सास व सालियां साजीदेहड़ा के लिए रवाना हो गई। रात करीब 10.20 बजे पत्नी ने फोन पर बताया कि रास्ते में हमारे साथ अब्दुला सलमान गंजा, सिंकदर, शाहरुख, साहिल डाकन मिलकर अभ्रदता कर रहे हैं। सूचना पर मोहम्मद आबिद मौके पर पहुंचा और उनसे समझाइश की तो उन्होंने छुरी, तलवार व चाकू से हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गए। हमले में सिर, जांघ, हाथ, नाक पर चोटें आई है।
पुलिस टीम ने मुखबिर व तकनीकी सहायता से घटना में शामिल पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में साजीदेहड़ा निवासी शाहरुख (27), फारुख उर्फ अब्दुला (24), साहिल उर्फ डाकन (21), सिकंदर उर्फ सुक्का (22) व सलमान उर्फ गंजा (24) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपी सलमान गंजा की हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि शहर के विभिन्न थानों में आरोपी फारुख पर 8, साहिल पर 2, सलमान पर 6 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।