10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

77 करोड़ खर्च फिर भी चंबल का पानी जहरीला, मगरमच्छ तोड़ रहे दम, मछलियां कर रही मौत से संघर्ष

चंबल का पानी इतना दूषित हो गया की मछलियां और मगरमच्छ का भी दम टूटने लगा है। शहर के २२ नालों का गंदा पानी भी यहां गिरता है।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Jan 04, 2018

Chambal River

कोटा . राष्ट्रीय नदी संरक्षण योजना में 'चम्बल शुद्धिकरण प्रोजेक्ट के तहत यूआईटी सात साल में केन्द्र और राज्य सरकार से मिले डेढ़ सौ करोड़ रुपए खर्च नहीं कर पाई और कम्पनियां बीच में ही काम छोड़कर चली गई। योजना में 77.60 करोड़ रुपए खर्च होने के बाद भी नदी दूषित ही है। चंबल अब भी तड़प रही है। हालत ये कि 500 एमएलडी गंदा पानी ट्रीट करने की जरूरत के मुकाबले सिर्फ 28 एमएलडी पानी ही ट्रीट हो रहा। गौरतलब है कि हाल ही में नदी में मगरमच्छ का दम टूटने से चंबल प्रदूषण का मुद्दा फिर चर्चा में है। पर्यावरणविद कह रहे हैं कि दूषित पानी की वजह से मगरमच्छ की मौत हुई है। अन्य जलीय जीव-जंतुओं को भी खतरा है।

Read More: उपद्रवियों ने डीजल से भरे ड्रम को आग के हवाले कर लगाया जाम, पत्थरबाजी में लोग हुए लहूलुहान, नमाना सहित अन्य कस्बे बंद

अब भी गिर रहे 22 गंदे नाले
शहर के विभिन्न इलाकों में 22 गंदे नाले अब भी चम्बल को प्रदूषित कर रहे हैं। साजीदेहड़ा, गोदावरी धाम, अधरशिला नाला, नयापुरा मुक्तिधाम नाला, खेड़ली फाटक नाला, सकतपुरा, हनुमानगढ़ी, बालापुरा, कुन्हाड़ी चम्बल पुलिया, खाई रोड, रामपुरा सेटेलाइट के पीछे, प्रताप कॉलोनी स्टेशन सहित कई मुख्य नाले आज भी इसमें गिर रहे हैं।

Read More: कोटा सेंट्रल जेल में खूंखार अपराधियों का खौफ, पति की जान बचाने को पत्नियां बेच रही मंगलसूत्र

28 एमएलडी ही हो रहा साफ
प्रोजेक्ट के तहत बहुत ही कम नालों को जोड़ा गया। शहर के दूषित पानी को शुद्ध करने के लिए 500 एमएलडी क्षमता के प्लांट की आवश्यकता है, जबकि 56 एमएलडी क्षमता के ही प्लांट लग पाए हैं। इन प्लांट में भी 28 एमएलडी दूषित पानी ही साफ हो रहा है। बालिता में स्थापित प्लांट का काम आधा-अधूरा है। किशोरपुरा ट्रीटमेंट प्लांट में क्षमता से कम पानी ही साफ हो रहा। धाकडख़ेड़ी प्लांट में भी पूरी क्षमता से कार्य नहीं हो रहा।

Read More: बूंदी में बवाल: पुलिस से भिड़े बंद समर्थक, गिरफ्तार किया तो शहर में लगा दी आग, तस्वीरों में देखिए पल-पल का हाल

एक साल से पड़ा मलवा
एक साल से चम्बल नदी में नयापुरा में मलबा व पत्थर पड़े हैं। लोगों का कहना है कि नयापुरा चम्बल पुलिया के निर्माण के बाद ठेका कंपनी ने मलवा चम्बल में ही छोड़ दिया। इसे हटाने की मांग जनसुनवाई में भी राष्ट्रीय प्रताप फाउंडेशन के राजेन्द्र सुमन ने कई बार की। चार बार जिला कलक्टर को भी परिवाद दिया।- केन्द्र सरकार का हिस्सा - 104.71 करोड़- धाकडख़ेड़ी - 16.65 करोड़ लेकिन यूआईटी का कहना है कि मलबा पुलिया निर्माण से पहले का है।

फिर भेजा 288 करोड़ का प्रपोजल

चम्बल शुद्धिकरण योजना का कार्य बंद हुए करीब दो साल बीत गए। उसके बाद किसी जनप्रतिनिधि ने इसके लिए आवाज नहीं उठाई। अब फिर यूआईटी ने 288 करोड़ का प्रपोजल बनाकर सरकार को भेजा है। इस प्रपोजल में रूके हुए कार्य पूरे किए जाएंगे।

Read More: बूंदी में बवाल: पुलिस छावनी में तब्दील हुआ शहर, पथराव के बाद जमकर चली लाठियां...तस्वीरों में देखिए मंजर

यूआईटी चेयरमैन आरके मेहता ने बताया कि यूआईटी का जो कार्य था वह पूर्व में ही पूरा हो गया। चम्बल में नालों को गिरने से रोकने के लिए राज्य सरकार को प्रोपजल भेजा है।

यूआईटी के अधीशासी अभियंता महेश गोयल ने बताया कि चम्बल में पडे़ पत्थर नयापुरा पुलिया बनने से पूर्व से ही पडे़ हुए हैं। पुलिया निर्माण के दौरान ये पत्थर नहीं डाले गए।

चंबल शुद्धीकरण: एक यात्रा

2010 में 20 अक्टूबर को हुआ शिलान्यास

-149 रुपए थी स्वीकृत प्रोजेक्ट राशि

-22 नाले रोके जाने थे चंबल में गिरने से

-55.57 करोड़ राज्य सरकार का हिस्सा - 55.57 करोड़
- 33.55 करोड़ खर्च साजीदेहड़ा 30 एमएलडी प्लांट पर

- 07.98 करोड़ खर्च हुए बालिता 6 एमएलडी प्लांट पर

- 19.42 करोड़ खर्च हुए अन्य कार्यों पर

-02 साल से बंद पड़ा है काम