11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्वभर में प्रसिद्ध कोटा की 1100 साल पुरानी विरासत बर्बाद, दोबारा असंभव है ऐसा विलक्षण निर्माण

1100 साल पुरानी चंद्रसेल मठ की इंटरलॉकिंग कंस्ट्रक्शन साइट को ध्वस्त कर दिया जिसे मूल स्वरूप में लाना असंभव होगा।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

abhishek jain

Feb 02, 2018

चंद्रसेल मठ

कोटा .

विलक्षण भारतीय निर्माण कला की निशानी चंद्रेसल मठ का मूल स्वरूप अब शायद ही लौटे। 1100 साल पुरानी इंटरलॉकिंग कंस्ट्रक्शन साइट को ध्वस्त करने से पहले लाइन ड्राइंग, पत्थरों की नंबरिंग और फोटोग्राफिक एविडेंस तैयार नहीं किए गए। लिहाजा, धवस्त सभामंडप को मूल स्वरूप में लाना असंभव होगा।

Read More : रणथम्भौर से निकला मुकुंदरा का राजा कालदां के जंगल में कर रहा शिकार, महादेव की गुफा के पास डाला डेरा

पुरातात्विक भवन निर्माण कला के जानकार और आर्किलॉजिकल फोटोग्राफर वीरेंद्र प्रताप अहूजा बताते हैं कि निर्माण कला के मामले में चंद्रेसल शैव मठ की ख्याति विश्वभर में थी। यह परमार-नागर शैली में निर्मित है। पत्थरों को जोडऩे के लिए गारे (मिट्टी के घोल), चूने और सीमेंट आदि का इस्तेमाल नहीं किया गया। पूरा मठ पत्थरों की इंटरलॉकिंग कर बना।

Read More : हाथ पर हाथ धरे बैठा रह गया पुरातत्व विभाग, चोरी हो गई 1100 साल पुरानी मूर्तियां

कोणों से बनता है केन्द्र
आहूजा बताते हैं कि पत्थरों का क्रम खत्म होने से अब मूल स्वरूप लौटाना असंभव होगा। सभा मंडप का स्वरूप बिगडऩे का असर पूरे मंदिर पर दिखाई देगा, क्योंकि षोडश शैली 16 कोणों पर टिकी होती है। इस निर्माण का हर कोण 22.5 डिग्री पर स्थापित है और सभी कोणों के मिलने पर ही मंदिर का केंद्र स्थापित हो पाता है।

Read More : कोटा के प्राचीन शिव मंदिर में तबाही, सदियों पुरानी मूर्तियां तोड़ी...देखिए तस्वीरों में

षोडश निर्माण शैली
चार देवालयों की शृंखला वाले चंद्रेसल मठ के मुख्य शिव मंदिर का निर्माण दुर्लभ षोडश पहलू योजना निर्माण शैली से किया गया था। इंटरलॉकिंग सिस्टम पर आधारित इस शैली में कौन सा पत्थर कहां लगाया गया, इसका क्रम (नंबरिंग) बेहद मायने रखता है। पुरातत्व विभाग ने जीर्णोद्धार के दौरान सभा मंडप तुड़वा कर ढेर लगा दिया। इससे इनकी नंबरिंग बिगड़ गई।

Read More : जिसने जमींदोज किया चंद्रसल मठ अब वहीं करेंगे जांच