
Dengue Reports
कोटा .
चिकित्सा मंत्री भले ही कोटा में डेंगू के हालात नॉर्मल बताएं, मकहमे के अफसर उनकी झूठी हां में हां मिलाएं, लेकिन खुद एमबीएस स्थित सेंट्रल लैब के आंकड़े सरकारी मशीनरी की बेशर्मी की चुगली कर भयावहता की बानगी बता रहे हैं।
एमबीएस अस्पताल की केंद्रीय प्रयोगशाला के आंकड़ों के मुताबिक यहां इस सीजन में अब तक 16 हजार 384 लोगों की डेंगू एलाइजा जांच करवाई गई, जिसमें से मंत्री के 270 रोगियों के आंकड़े से नितांत उलट 2 हजार 339 लोग डेंगू पॉजीटिव पाए गए। ये सिर्फ सेंट्रल लैब के आंकड़े हैं। हजारों रोगियों ने निजी अस्पतालों में उपचार लिया वो अलग है।
Read More: घर से बोतल में भरा पानी स्कूल में खोली तो निकला ऐसा जहर जिससे जा सकती थी मासूम की जान
व्यर्थ पड़ी 7 हजार रिपोर्ट्स
लैब में 7 हजार डेंगू जांचें व्यर्थ पड़ी हैं, जिन्हें लोग लेने ही नहीं आ रहे। इनमें कुछ पॉजीटिव हैं बाकी ज्यादातर नेगेटिव रिपोट्र्स हैं। इन जांचों पर करीब 9 लाख रुपए खर्च हुए हैं। लैब कार्मिकों के लिए परेशानी का सबब बनी इन जांच रिपोट्र्स के डिस्पोजल को लेकर अस्पताल प्रशासन ने जांच कमेटी भी बनाई लेकिन कोई जमीनी हल अब तक तो नहीं निकला है। इस संबंध में अधिकारियों की भी बैठक तक नहीं हुई है।
अक्टूबर में सबसे ज्यादा
इस सीजन में अक्टूबर माह में सबसे ज्यादा 1062 डेंगू रोगी पॉजीटिव पाए गए। जबकि नवम्बर में अब तक 464 रोगी डेंगू पॉजीटिव आ चुके हैं। अक्टूबर में 5452 और नवम्बर में अब तक 1537 डेंगू जांचें हुई। गौरतलब है कि चिकित्सा मंत्री ने 25 अक्टूबर को दिए बयान में कोटा में सिर्फ तीन मौत होना और 270 डेंगू पॉजिटिव होना बताया था।
180 एलाइजा किट आए, लाखों खर्च
सरकार ने डेंगू की जांच नि:शुल्क जांच योजना में शामिल किया है। ऐसे में केंद्रीय प्रयोगशाला में डेंगू जांच के लिए अस्पताल प्रबंधन अब तक 180 एलाइजा किट मंगवा चुका है। इसमें से 120 किट की खरीद की गई है, जबकि 60 किट पुणे से नि:शुल्क प्राप्त हुए। एक किट करीब 11, 500 रुपए का आता है। इस तरह, करीब 14 लाख रुपए एलाइजा किट खरीद पर खर्च हुए। एक किट में 90 सैंपल लगाए जाते हैं। एक मरीज की जांच में करीब 130 रुपए का खर्च आता है वहीं बाजार में यही जांच 400 रुपए में की जाती है।
प्रभारी केन्द्रीय प्रयोगशाला डॉ. नवीन सक्सेना का कहना है कि जांचे व्यर्थ पड़ी हैं, लोग लेने ही नहीं आते। पॉजीटिव रोगियों को फोन करके बता दिया जाता है।
इधर, 32 नए रोगी
इधर शहर में डेंगू का प्रकोप अब भी नहीं थम रहा। चिकित्सा विभाग के अनुसार, शुक्रवार को डेंगू के 32 नए मामले सामने आए हैं। इनमें कोटा के 26, बारां 4, बूंदी के 2 रोगी हैं।
Updated on:
18 Nov 2017 07:16 pm
Published on:
18 Nov 2017 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
