7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केन्द्रीय टीम पहुंची गांवों में, पेयजल व स्वच्छता की कर रही जांच

कोटा. क्षेत्र के गांवों में पांच दिनों तक घूमेंगे केन्द्र सरकार के अधिकारी। पेयजल व स्वच्छता का करेंगे भौतिक सत्यापन।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Anil Sharma

Dec 13, 2017

kota

कोटा. क्षेत्र के गांवों में पांच दिनों तक घूमेंगे केन्द्र सरकार के अधिकारी। पेयजल व स्वच्छता का करेंगे भौतिक सत्यापन।

कोटा .

स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत गांवों में हो रहे विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन करने के लिए केन्द्रीय पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय की टीम पांच दिवसीय दौरे पर है। इसके बाद केन्द्र सरकार को रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

Read More:पलंगों की टूटी टांगें, एमबीएस की इमरजेंसी कोमा में ...देखिए तस्वीरें

इन गांवों का किया दौरा
टीम में शामिल नेशनल लेवल मॉनिटर डॉ. रमेश बाबू व कृष्णा कुमारी ने मंगलवार और बुधवार को खैराबाद पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सालेडा खुर्द के देवलीखुर्द गांव, लाडपुरा पंचायत समिति के भंवरिया ग्राम पंचायत के मोहनगांव, धाकड़खेड़ी ग्राम पंचायत के मोतीपुरा व गोदल्याहेड़ी ग्राम पंचायत के राजपुरा गांव का दौरा किया। गुरुवार को इटावा और सुल्तानपुर पंचायत समितियों में दौरे पर रहेगी। स्वच्छ भारत मिशन की परियोजना समन्वयक संतोष व्यास ने बताया कि टीम १५ दिसम्बर तक कोटा रहेगी। इसके बाद टीम प्रदेश के अन्य जिलों का भी दौरा करेगी।

स्कूली बच्चों से भी बात
टीम विद्यालय, आंगनबाड़ी, अटलसेवा केन्द्र, व्यक्तिगत पारिवारिक शौचालय देख रही है। वह स्कूली बच्चों व आमजन से पेयजल, स्वच्छता, शौचालयों से संबंधित बात कर रही है। उन्होंने मौके पर मौजूद लोगों से बातचीत की फोन रिकॉडिंग भी कर रही है।

Read More: सम्भाग के सबसे बड़े अस्पताल के इमरजेंसी सर्जिकल वार्ड को पड़ी सर्जरी की आवश्यकता

ली सक्सेस स्टोरी
टीम ने पिछले दिनों सालेड़ाखुर्द में शौचालय नहीं होने पर एक महिला द्वारा तीन दिन तक खाना नहीं खाने की सक्सेस स्टोरी की कंटिग भी ली। वह प्रत्येक गांव में अलग-अलग जगहों पर दस-दस लोगों से बातचीत कर रही है।

कल यहां देखेंगे हालात

इटावा पंचायत समिति: निमोला ग्राम पंचायत

सुल्तानपुर पंचायत समिति: तोरण ग्राम पंचायत के उकल्दा गांव।


जिला परिषद सीईओ आरडी मीणा का कहना है कि केद्रीय पेयजल व स्वच्छता मंत्रालय की टीम कोटा पहुंची है। वह लोगों से रुबरु हो रही है। टीम स्वच्छ भारत मिशन के तहत शौचालयों का भौतिक सत्यापन भी कर रही है। टीम अपनी रिपोर्ट केन्द्र सरकार को सौपेंगी।