10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोचिंग समूह के यहां 106 करोड़ की अघोषित आय उजागर

आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद कोटा के कोचिंग समूह में 106 करोड़ रुपए की अघोषित आय का खुलासा हुआ है।

2 min read
Google source verification
Income Tax Department, Income Tax Raid, Kota Coaching, Coaching in Kota, Rajasthan Patrika, Kota Patrika, Patrika News, Kota News

Coaching Group unveiled undisclosed income of 106 crore

आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने कोटा के कोचिंग संस्थान पर छापा मार। चार दिन तक चली कार्रवाई के बाद आयकर विभाग ने 38 लाख का कैश और 85 लाख की ज्वैलरी जब्त की है। जिसके बाद कोचिंग संचालकों ने 106 करोड़ रुपए की अघोषित आय स्वीकार की है।

Read More: कोचिंग समूह पर आयकर छापा, 250 से ज्यादा आयकर कर्मचारी कार्रवाई में जुटे

चार दिन तक चली कार्रवाई

आयकर विभाग उदयपुर की अन्वेषण विंग ने कोटा के नामी कोचिंग समूह व इससे जुड़े एक रियल एस्टेट कारोबारी के यहां चल रही आयकर सर्वे की कार्रवाई देर रात पूरी कर ली। हालांकि सोमवार को ही कोचिंग समूह संचालक सहित रियल एस्टेट कारोबारी नें 106 करोड़ रुपए की अघोषित आय स्वीकार कर ली।

Read More: OMG! अब फिर खुलेंगे नसबंदी के 'टांके'

18 ठिकानों पर 250 लोगों ने मारा छापा

आयकर विभाग उदयपुर रेंज के अतिरिक्त निदेशक एम. रघुवीर ने बताया कि चार दिन तक चली कार्रवाई के दौरान कोचिंग समूह संचालक के कोटा, जयपुर, बंगलूरू सहित 18 ठिकानों पर सर्वे किया। कार्रवाई में विभाग के 250 से अधिक अधिकारी, इंस्पेक्टर दिन-रात लगे रहे। संचालक के आवास, कॉर्पोरेट ऑफिस से मिले दस्तावेजों की गहन पड़ताल की गई। कोचिंग से सम्बंधित कई रिकॉर्ड मिसमेच मिले। कोचिंग समूह के संचालक ने कोचिंग व्यवसाय से 70 करोड़ रुपए की अघोषित आय स्वीकार की है।

Read More: सावधान! घर में उगी घास से भी हो सकती है जानलेवा बीमारी

रीयल स्टेट कारोबार में लगा था पैसा

कोचिंग संचालक के परिजन कोचिंग व्यवसाय के साथ-साथ रियल एस्टेट कारोबार से भी जुड़े थे। आयकर सर्वे के दौरान जब यह बात सामने आई तो सर्वे में जुटे आयकर कर्मियों ने कोचिंग संचालक के परिजन और रियल एस्टेट कारोबारी ने 36 करोड़ रुपए की अघोषित आय स्वीकार की। समूह संचालक के यहां 38 लाख रुपए नकद व 85 लाख की ज्वैलरी भी मिली। आय संबंधित दस्तावेज नहीं मिलने पर नकदी व ज्वैलरी जब्त कर ली गई।