21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों ने लगाया धमकाने का आरोप, महाविद्यालय ने दिखाया बाहर का रास्ता

कृषि विवि के बाहर धरने पर बैठे उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ के वानिकी संकाय के 80 विद्यार्थियों में से 10 को निलम्बित कर दिया गया है।

2 min read
Google source verification
College suspended students

कोटा . वन भर्तियों में उनका कोटा आरक्षित करने की मांग को लेकर 13 दिन से कोटा में कृषि विश्वविद्यालय के बाहर धरने पर बैठे सरकार के गृह जिले झालावाड़ में संचालित उद्यानिकी वानिकी महाविद्यालय के वानिकी संकाय के 80 विद्यार्थियों में से 10 को निलम्बित कर दिया गया है। इनमें 7 विद्यार्थियों को कॉलेज से और 3 छात्राओं को छात्रावास से निलम्बित किया गया है। विद्यार्थियों ने विवि प्रशासन पर धमकाने और धरना समाप्त करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

विद्यार्थियों का कहना है कि विवि के अलावा कॉलेज से भी और छात्रों के निलम्बन की धमकियां दी जा रही हैं। झालावाड़ कॉलेज से भी बार-बार फोन आ रहे हैं कि कैसे भी धरना समाप्त कर दिया जाए। सूत्रों ने बताया कि सूचना दिए बगैर कृषि विवि के बाहर धरने पर बैठने के मामले में उद्यानिकी, वानिकी महाविद्यालय झालावाड़ के प्रबंधन ने 7 विद्यार्थियों को कॉलेज से निलम्बित कर दिया। वहीं 3 छात्राओं को हॉस्टल से बाहर निकालने के आदेश जारी कर दिए हैं।

Read More: REET: भावी गुरूओं की परीक्षा से निकलते हीं कुछ यूं दिखे नजारें...देखिए तस्वीरें...

सुरक्षा का भी सवाल : 13 दिन से धरने पर बैठे विद्यार्थियों में करीब डेढ़ दर्जन छात्राएं भी शामिल हैं। ये सुबह से शाम तक धरने पर बैठती हैं। रात में सड़क किनारे ही लगे टेंट में सो जाती हैं। हनुमानगढ़ निवासी माया गोडेला, बांसवाड़ा की पायल डामोर व अन्य छात्राओं ने बताया कि 13 दिन से यहां धरने पर बैठे हैं, हमेशा सुरक्षा की चिंता सताती रहती है।

Read More: राजस्थान के सरकारी कॉलेजों में आईआईटियंस पढ़ाएंगे इंजीनियरिंग का पाठ

सांसद बिरला पहुंचे : शनिवार को सांसद ओम बिरला कृषि विवि के बाहर धरना देकर बैठे विद्यार्थियों के पास पहुंचे। इस दौरान विद्यार्थियों ने सांसद बिरला से वन भर्तियों में उनका कोटा आरक्षित करने की मांग की। छात्र प्रकाश बिश्नोई ने बिरला को बताया कि उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही। विधायक से लेकर सरकार तक के सामने मांग रख चुके। सांसद ने विद्यार्थियों की समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

Read More: 4 साल का बीटेक 10 साल में भी पास नहीं कर पाने वाले स्टूडेंट्स को RTU ने दिया एक और चांस

प्रस्ताव बनाकर भेजा : वहीं कृषि विवि कोटा के कुलपति प्रो. जीएल केशवा का कहना है कि वन भर्तियों में वानिकी विद्यार्थियों का कोटा आरक्षित करने का हमने प्रस्ताव बनाकर सरकार को भेज रखा है। स्टूडेंट कॉलेज में सूचना दिए बगैर धरना दे रहे हैं। ऐसे में कॉलेज के नियमानुसार उन्हें निलम्बित किया गया। सूचना छात्रों के अभिभावकों के पास भी भिजवा दी है। हम विद्यार्थियों को समझा रहे रहे हैं, धमकाने जैसी कोई बात नहीं।