
Congress विधायक भरतसिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखा कड़ा पत्र - मेरी मांग मंदबुद्धि व्यक्ति भी समझ रहा...आप क्यों नहीं
मुख्यमत्री अशोक गहलोत के बारां दौरे के दूसरे दिन शुक्रवार को सांगोद विधायक भरतसिंह ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखते हुए कड़ा तंज कसा है। सिंह ने पत्र में लिखा कि आपने बारां में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मांगते- मांगते थक जाओगे, मैं देते-देते नहीं थकूंगा। यह सच है तो मैं खान की झोपड़ियां गांव को कोटा जिले में शामिल करने की मांग कर रहा हूं, तो इसको क्यों नहीं मान रहे हैं?
यह मांग एक मंदबुद्धि वाले व्यक्ति के भी समझ में आ रही है, लेकिन राजस्व मंत्री, विभाग के प्रमुख सचिव व सीएम क्यों नहीं समझ रहे हैं। उन्होंने खान एवं गोपाल मंत्री प्रमोद जैन भाया पर तंज कसते हुए कहा कि भाया की माया के सामने मुझे आपने चित्त कर दिया है। किसी ने सही कहा है कि जैसा खाओगे अन्न वैसा ही बनेगा मन।
गौरतलब है कि इस गांव को कोटा जिले में शामिल करने की मांग को लेकर भरतसिंह अर्से से आंदोलित है। खान की झोपड़ियां गांव बारां जिले में आता है। इस क्षेत्र में पत्थर की खान को लेकर भरतसिंह और भाया के बीच तलवारें खींची हुई है। भरतसिंह ने पहले भी भाया के खिलाफ गंभीर आरोप लगा चुके हैं। उल्लेखनीय है पिछले दिनों कोटा प्रवास पर आए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने विधायक भरत सिंह के घर बंद कमरे में मंत्रणा की थी, जिसकी राजनीतिक गलियारों में खासी चर्चा रही थी।
संबंधित विषय:
Published on:
05 Nov 2022 12:11 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
