VIDEO: महेश भट्ट को मिली धमकी, ”50 लाख भेजो, नहीं तो पत्नी सोनी और बेटी आलिया भट्ट को गोलियों से भून दूंगा”
फोन पर मिले मेसेज में साफ़ तौर पर लिखा गया है कि अगर मांगी गई 50 लाख रूपए की राशि नहीं भिजवाई गई तो उनकी पत्नी सोनी राज़दान और बेटी आलिया भट्ट को जान से मार दिया जाएगा। टेक्स्ट मेसेज में लिखा गया, ''अगर तुम मांगी गई रकम नहीं डोज तो मैं तुम्हारी पत्नी और बेटी पर गोलियों के कई राऊंड फायर कर दूंगा।''