11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा का ऐसा हॉस्पिटल जहां मर्ज भूलकर गर्मी से ‘तड़प’ रहे हैं मरीज

कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल में मजबूरन तीमारदार घरों से पंखे-कूलर लाकर मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने का जतन कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification
mbs hospital

कोटा का ऐसा हॉस्पिटल जहां मर्ज भूलकर गर्मी से 'तड़प' रहे हैं मरीज

कोटा . भीषण गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। घरों में कूलर-पंखे तक तपन से राहत नहीं दिला पा रहे हैं, वहीं हाड़ौती संभाग के सबसे बड़े एमबीएस अस्पताल में मरीजों को गर्मी में अपने हाल पर छोड़ रखा है। अस्पताल के एक या दो नहीं अधिकांश वार्डों में मरीज बीमारी से जितना परेशान नहीं उतना गर्मी से तड़प रहे हैं। वार्डों में एसी खराब पड़े हैं तो साधारण वार्डों में पर्याप्त कूलरों का इंतजाम नहीं।

Read More:इन अस्पतालों में भूल कर भी मत ले जाइएगा अपने बच्चो को.....

जहां कूलर हैं उनमें पानी नहीं भरा होता। मजबूरन तीमारदार घरों से पंखे-कूलर लाकर मरीजों को गर्मी से राहत दिलाने का जतन करते हैं। इसे अस्पताल प्रशासन की लापरवाही कहें या अनदेखी, लेकिन परेशान तो आखिर मरीज ही हैं। भीषण गर्मी में अस्पताल प्रशासन के राहत दिलाने के इंतजाम जब राजस्थान पत्रिका की टीम ने देखे तो चौंकाने वाले नजारे दिखाई दिए।

IMAGE CREDIT: patrika

इमरजेंसी व मेल मेडिकल वार्ड बी
इस वार्ड में एक दर्जन एसी लगे हैं, लेकिन सभी खराब हैं। इस कारण अस्पताल प्रशासन ने दो कूलर लगा रखे हैं, जो पर्याप्त नहीं। इसी वार्ड के बाथरूम में ऑक्सीजन सिलेण्डर भी रखे हैं। मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए यहां से ही सप्लाई जा रही है। वहीं मेल मेडिकल वार्ड बी में कूलर दो ही लगा रहे हैं, जो अपर्याप्त हैं। कई मरीजों ने अपने घरों से कूलर व पंखें लाकर लगा रखे हैं। वार्ड की गैलरी में भी मरीज गर्मी में परेशान होते हैं।

Read More:यदि आपके घर मे है कोई सरकारी नौकरी मै तो आपके काम की है खबर

पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड
इस वार्ड में बड़े ऑपरेशन होने के बाद मरीज को संक्रमण के खतरे से बचाने के लिए भर्ती किया जाता है। एेसे में पूरे वार्ड में एेसी लगा तो रखे हैं, लेकिन चलता एक भी नहीं। वार्ड पूरी तरह से पैक होने से वेंटीलेशन नहीं है। एेसे में मरीज यहां परेशान होता है। हालांकि यहां दो कूलर लगा रखे हंै, लेकिन उनसे भी गर्मी से राहत नहीं मिलती।


महिला शल्य चिकित्सा

इस वार्ड में महिलाओं को ऑपरेशन के बाद भर्ती किया जाता है, लेकिन यहां भी सिर्फ दो ही कूलर लगे हैं। यह पूरे वार्ड को ठण्डक नहीं दे पा रहे। वार्ड की गैलेरी में भी मरीजों को गर्मी से राहत मिलने के लिए कोई साधन नहीं दिखाई दिए।

IMAGE CREDIT: patrika

अस्थि रोग विभाग
इस विभाग में गर्मी से लोगों को राहत दिलाने के लिए डक्टिंग सिस्टम है, लेकिन यह बंद है। इसी वार्ड की गैलेरी में एक कूलर लगा है। जिसमें भी कभी तो पानी भर दिया जाता है तो कभी बिना पानी के ही चलता है। & मरीज का ऑपरेशन होने के बाद उसे पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में भर्ती किया। यहां कूलर व एसी बंद होने से गर्मी से बुरा हाल हो गया। एेसे में घर से कूलर लाना पड़ा। अब मेल मेडिकल वार्ड बी में भर्ती किया है, यहां भी अपना ही कूलर लगाया है |
-सत्यनारायण, तीमारदार


-मेरे भाई के पैर में फैक्चर है। उसे हड्डी वार्ड की गैलेरी भर्ती किया है। यहां एक कूलर है, लेकिन इसमें पानी नहीं होने के कारण गर्म हवा फेंकता है।
महावीर, तीमारदार


पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड में सुविधा के नाम पर कुछ भी नहीं है। एसी सारे बंद पड़े हैं। जो कूलर लगा रखे हंै वो भी ठण्डी हवा नहीं देते। दिनभर गर्मी में परेशान होते हैं।
-मुबारक अली, मरीज


एमबीएस अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन, पोस्ट ऑपरेटिव व अन्य वार्ड में एसी ठीक करने का कार्य चल रहा है। कुछ ही दिनों में सभी एसी ठीक करवा दिए जाएंगे।
-डॉ. नवीन सक्सेना, अधीक्षक एमबीएस