
कोटा. शहर में बुधवार को कोरोना ने 26 मामले सामने आए है। अब ये आंकड़ा बढ़कर 83 हो गया है। ये सभी निवासी मकबरा और चंद्रघटा निवासी हैं। कोटा में मार्च तक कोरोना शांत रहा। उसके बाद अप्रेल के पहले पखवाड़े में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती चली गई। लगातार मरीज सामने आते गए। पिछले 20 घंटे में कोरोना पॉजीटिव की संख्या में 34 का इजाफा हुआ है हैं।
ऐसे बढ़ा ग्राफ
15 - 26
14 अप्रेल- 8
13 अप्रेल- 9
12 अप्रेल- 8
11 अपे्रल-13
10 अपे्रल- 2
9 अप्रेल- 2
8 अप्रेल- 5
7 अप्रेल- 0
6 अप्रेल- 10
कोरोना पॉजीटिव घरों का कचरा अलग एकत्र होगा
कोटा. नगर निगम के प्राधिकारी वासुदेव मालावत ने शहर की सफ ाई व्यवस्था को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की बैठक ली और सफ ाई की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। प्राधिकारी ने निर्देश दिए कि कोरोना वायरस संक्रमण के पॉजीटिव पाए गए घरों का कचरा पृथक रूप से संग्रहित किया जाएगा। उनका निस्तारण मेडिकल वेस्ट के संवेदक के माध्यम से कराया जाए।
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में सभी लोगों से कोरोना वायरस से नहीं घबराने एवं आगे आकर इसका टेस्ट कराने की अपील की है। गहलोत ने सोशल मीडिया के जरिए यह अपील करते हुए कहा कि जयपुर के लोग कोरोना टेस्ट के लिए आगे आएं और किसी भी तरह का डर न रखें। कोरोना वायरस को फैलने के लिए माध्यम की आवश्यकता होती है, इसलिए हमें सावधानी रखनी है कि हम सामाजिक दूरी बनाकर रखें, हाथ नहीं मिलाएं और लॉकडाउन का पालन करते हुए घर में ही रहें।
Updated on:
15 Apr 2020 04:12 pm
Published on:
15 Apr 2020 04:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
