जानिए मास्क-सेनेटाइजर की सही कीमत, ज्यादा वसूली पर इस नंबर पर करें शिकायत
मास्क और सेनेटाइजर की दरें चस्पा करनी होंगी

कोटा. जिले में मास्क और सेनेटाइजर की कालाबाजारी को रोकने के लिए जिला कलक्टर ने विक्रेताओं के लिए दरों की सूची चस्पा करने के आदेश जारी किए हैं। निर्धारित दर से अधिक दर पर मास्क और सेनेटाइजर बेचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरों के अनुसार दो प्लाई मास्क की कीमत 8 रुपए, 3 प्लाई मास्क की कीमत 10, काले मास्क की कीमत 50 रुपए और आईएसआई प्रमाणित एन 95 मास्क को एमपीआर की दर के अनुसार बेचा जा सकेगा। इसके अलावा हैंड सेनेटाइजर अधिकतम 100 में बेचा जा सकेगा। आम नागरिक कालाबाजारी की शिकायत मोबाइल नंबर 9887050304 पर कर सकेंगे।
मास्क व सेनेटाइजर की कालाबाजारी पर छापा, 15 हजार मास्क मिले
सोशल मीडिया पर कोरोना की अफ वाह नहीं फैलाएं
कोटा. जिले में कोरोना वायरस की अफवाह नहीं फैलाने की सीएमएचओ डॉ. भूपेन्द्र सिंह तंवर ने आमजन से अपील की है।
उन्होंने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें फ ोन के माध्यम से जानकारी दी कि उन्हें सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव बताकर पैनिक किया जा रहा, जबकि उन्हें तो केवल सावधानी के तौर पर कोरेंटाइन किया हुआ है। उन्होंने बताया कि जिले में अभी तक कोई भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं है। आमजन से अपील है कि सोशल मीडिया पर किसी भी व्यक्ति के बारे में अफ वाह नहीं फैलाएं।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज