
कोटा. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोटा में अब हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है। व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आए हैं, जहां संक्रमण के प्रसार को रोकने और उसके चक्र को तोडऩे के लिए रविवार को लॉकडाउनरहेगा।
हालांकि, आवश्यक सेवाओं और इनसे जुड़े लोगों को लॉकडाउन के दायरे से छूट मिलेगी।
संक्रमण के क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लागू किया है। थाना महावीर नगर में स्थित मं.न. 550 सेक्टर-4 केशवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर 30 जुलाई तक कफ्र्यू लगाया है। थाना बोरखेड़ा में स्थित गली नं.-4, मन्ना कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों कफ्र्यू लगाया है।
Published on:
27 Jul 2020 07:34 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
