Corona Update : अब कोटा में हर रविवार को रहेगा लॉकडाउन..
कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने लिया निर्णय

कोटा. कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन ने कोटा में अब हर रविवार को लॉकडाउन की घोषणा की है। व्यापारिक संगठन और जिला प्रशासन के बीच हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया है। जिले में पिछले कुछ दिनों में कोरोना वायरस के अधिक मामले सामने आए हैं, जहां संक्रमण के प्रसार को रोकने और उसके चक्र को तोडऩे के लिए रविवार को लॉकडाउन रहेगा।
हालांकि, आवश्यक सेवाओं और इनसे जुड़े लोगों को लॉकडाउन के दायरे से छूट मिलेगी।
Read More : भगवान के एक वरदान की वजह यहां बिना मांगे ही भर जाती है भक्तों की झोली..
संक्रमण के क्षेत्रों में कर्फ्यू लागू
जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों में कफ्र्यू लागू किया है। थाना महावीर नगर में स्थित मं.न. 550 सेक्टर-4 केशवपुरा के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों ओर 30 जुलाई तक कफ्र्यू लगाया है। थाना बोरखेड़ा में स्थित गली नं.-4, मन्ना कॉलोनी के निवास को केन्द्र बिन्दु मानते हुए उसके चारों कफ्र्यू लगाया है।
अब पाइए अपने शहर ( Kota News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज