
कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। मंगलवार को आई रिपोर्ट में तीन जने कोरोना संक्रमित मिले है। कोटा में कोराना का आंकड़ा बढ़कर अब 331 पर पहुंच गया है। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि पाटनपोल निवासी 54 वर्षीय महिला, उसकी 22 वर्षीय बेटी तथा साजीदेहड़ा निवासी 55 वर्षीय पुरुष कोरोना पॉजिटिव मिले है। दोनों की हिस्ट्री खंगाली तो सामने आया है कि इनके घर पर एक भाई की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। उसके बाद मेडिकल टीम ने रेंडम सैंपलिंग की। इसमें ये दोनों की पॉजिटिव आए। टीमों ने उनके परिवार के रिश्तेदारों के सैंपल लिए है। ये पूरा परिवार मंदिर में सेवा पूजा करने का कार्य करता है। इनके सम्पर्क में आने वालों को चिकित्सा टीम खंगाल रही है। वहीं साजीदेहडा निवासी 55 वर्षीय पुरूष मकान बनाने का कारीगर का कार्य करता है, लेकिन लॉकडाउन के कारण पिछले कई दिनों से कार्य नहीं चल रहा। इसलिए घर पर ही रहता है। उन्हें कुछ दिनों से खांसी-जुकाम की शिकायत थी। चिकित्सा टीम रेंडम सैंपलिंग के लिए आई तो उन्होंने सैंपल दिए। जांच में वह कोरोना पॉजिटिव आ गए। इनके परिवार के सदस्यों के भी सैंपल लिए गए।
रेजिडेंट के सम्पर्क में आए डॉक्टरों के लिए सैंपल
नए अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर की सोमवार रात को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दूसरे दिन मंगलवार को उसके सम्पर्क में आए मेडिसिन, सर्जरी, साइकोलॉजी, ओरथो, चर्म रोग समेत अन्य विभागों एक दर्जन से अधिक डॉक्टरों के सैंपल लिए गए। उसकी हिस्ट्री खंगाली तो पता चला कि पॉजिटिव रेजिडेंट का परिवार हिण्डोली में निवास करता है। वह एमबीएस अस्पताल के हॉस्टल भी गया था। वहां तीन अन्य डॉक्टर भी गए थे। रेजिडेंट पीजी हॉस्टल-2 में डॉ. दिपांशु से मिला था।
Published on:
19 May 2020 08:58 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
