
कोटा.कोरोना (Corona) में मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने को लेकर भी लापरवाही बरती जा रही है। 24 घंटे बाद भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज को लेने कोई नहीं पहुंचा। दरअसल, छावनी पुलिस चौकी के पास निवासी 17 वर्षीय एक युवक की मंगलवार को दोपहर में पॉजिटिव रिपोर्ट आई। उसके बाद दूसरे दिन भी कोई लेने नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने सीएमएचओ व नए अस्पताल अधीक्षक को फोन किए, लेकिन किसी ने भी उसे अस्पताल पहुंचाने की जहमत नहीं उठाई। जबकि पुलिस ने वहां कफ्र्यू लगा दिया। उधर, अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि उक्त युवक के फोन नम्बर गलत थे। इस कारण कार्मिक उसे ट्रेस नहीं कर पाए। रात 8.30 बजे उसके परिजन का फोन आया। उसके बाद उन्होंने एम्बुलेंस भिजवा दी।
एक डॉक्टर एपीओ, दूसरे को ब्लॉक सीएमएचओ लगाया
कोटा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी एक आदेश में भाण्डाहेड़ा पीएचसी पर कार्यरत डॉ. श्याम बिहारी मीणा को प्रशासनिक कारणों से एपीओ कर दिया। उनका मुख्यालय निदेशालय रखा गया। शासन उपसचिव संजय कुमार की ओर से जारी आदेश में भाण्डाहेडा पीएचसी पर कार्यरत डॉ. यादवेन्द्र शर्मा को कार्य व्यवस्थार्थ खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी इटावा लगाया। इसके अलावा पीजी पूर्ण कर चुके आधा दर्जन चिकित्सकों को कोटा जिले में लगाया। इसमें मेडिकल कॉलेज में गायनी डॉ. कृष्णा मीना, रेडियोथैरेपी में डॉ. प्रशांत दाधीच, निश्चतन में डॉ. उपेन्द्र कुमार, मेडिकल कॉलेज में डॉ. मनोज कुमार गुप्ता, सांगोद सीएचसी पर डॉ. शालिनी उपाध्याय, दंत में डॉ. मंयक जैन, सुल्तानपुर सीएचसी पर डॉ. नितेश मीणा, डॉ. मुकेश कुमार मीणा को लगाया।
Published on:
22 Jul 2020 10:38 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
