
कोटा. शहर में सोमवार देर रात कोरोना से संक्रमित महिला की मौत हो गई। गुमानपुरा गौरी निवास के सामने रहने वाली वृद्धा की तबीयत खराब होने पर परिजन एमबीएस अस्पताल लेकर आए थे। उनकी मौत के बाद कोरोना की पुष्टि हुई। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि गौरी निवास के सामने गुमानपुरा निवासी 65 वर्षीय महिला ब्रैन डेड आई थी। उन्हें कोरोना संदिग्ध मानते हुए सुबह 10 बजे कोरोना सैंपल लिए गए थे। देर रात आई रिपोर्ट में उसके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
कोटा शहर फिर रेड जोन में, पढि़ए राज्य सरकार की लॉकडाउन 4.0 की पूरी गाइडलाइन...
नए अस्पताल का एक रेजिडेंट भी कोरोना पॉजिटिव आया। फस्र्ट इयर के स्टूडेंट की कोविड अस्पताल में ड्यूटी थी। वह बूंदी जिले के हिण्डोली क्षेत्र निवासी है। 14 दिन के लिए क्वारंटाइन था। 20 मई से वापस उसकी ड्यूटी लगनी थी। उसने सोमवार सुबह कोविड टेस्ट करवाया। रात को आई उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव निकली। वह पीजी प्रथम हॉस्टल में रहता था। मैस में खाना खाता है।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि रेजिडेंट के सम्पर्क में आने वाले सभी रेजिडेंट की कोविड की जांच की जाएगी। उसकी हिस्ट्री लेकर उचित कार्रवाई करेंगे।
Published on:
19 May 2020 06:57 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
