29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना वायरस की नई कॉलोनियों में दस्तक

कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। वायरस लगातार नई कॉलोनियों में दस्तक देता जा रहा है। वायरस शहर की घोड़ा बस्ती, नारायण का अडड, देवाशीष सिटी कॉलोनी में भी पहुंच चुका है। कोटा में 50 से अधिक कॉलोनियों में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है।  

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Abhishek Gupta

May 19, 2020

कोरोना वायरस की नई कॉलोनियों में दस्तक

कोरोना वायरस की नई कॉलोनियों में दस्तक

कोटा. शहर में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है। वायरस लगातार नई कॉलोनियों में दस्तक देता जा रहा है। वायरस शहर की घोड़ा बस्ती, नारायण का अडड, देवाशीष सिटी कॉलोनी में भी पहुंच चुका है। कोटा में 50 से अधिक कॉलोनियों में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है। शहर में सोमवार को 3 नए कोरोना पॉजिटिव आए। जबकि मंगलवार को भी तीन नए मरीज मिले है। इन्हें मिलाकर संक्रमितों का कुल 331 का आंकड़ा छू गया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार साजिदेहड़ा निवासी 55 वर्षीय मेल, पाटनपोल निवासी 22 व 54 वर्षीय महिला कोरोना पॉजिटिव मिली है। इससे पहले

पाटनपोल निवासी 49 वर्षीय पुरुष, वार्ड 45 में नारायण का अड्डा निवासी 48 वर्षीय पुरुष, देवाशीष सिटी निवासी 68 वर्षीय बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव मिले थे। इसमें देवाशीष सिटी निवासी बुजुर्ग की मौत हो गई। इसके अलावा रात को जारी सूची में गुमानपुरा निवासी ब्रॉन डेड बुर्जग महिला की भी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई थी। रेजिडेंट भी कोरोना से संक्रमित हो गया। कोटा में अब तक 13 जनों की कोरोना से मौत हो गई।
----------
- अब तक 243 मरीज हो चुके डिस्चार्ज
कोरोना योद्धाओं को लगातार सफ लता मिलती जा रही है। जिले में सोमवार को कोरोना के 7 मरीजों को पॉजिटिव से नेगेटिव होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। मेडिकल कॉलेज से अब तक कुल 243 कोरोना के मरीजों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया जा चुका है।नए अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएस सुशील ने बताया कि सोमवार को डिस्चार्ज होने वालों में 21 वर्षीय पुरुष निवासी प्रताप नगर, 31 वर्षीय और 50 वर्षीय पुरुष निवासी इंदिरा मार्केट, 16 वर्षीय पुरुष निवासी छावनी, 68 वर्षीय पुरुष निवासी कैथूनीपोल, 24 वर्षीय पुरुष निवासी बकरामंडी और 33 वर्षीय महिला निवासी जयहिंद कॉलोनी शामिल है। उन्होंने बताया कि अब तक 256 मरीज दो बार नेगेटिव हो चुके है। सोमवार को भी 8 मरीजों की दो बार नेगेटिव रिपोर्ट आ चुकी है।
-----------
- नर्स ने जीती कोरोना से जंग
जयहिन्द नगर निवासी नर्स जेके लोन अस्पताल में कार्यरत है। 12 मार्च को उसने महावीर नगर प्रथम निवासी एक प्रसूता की सीजेरियन डिलेवरी करवाई थी। उस समय प्रसूता कोरोना पॉजिटिव आई थी। उसके सम्पर्क में आने से नर्स भी पॉजिटिव आई थी। नए अस्पताल में उसका इलाज चला। दो बार उसकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अब घर पर क्वारंटाइन किया गया।