काेटा. नगर निगम की अतिक्रमण निरोधक समिति की टीम ने सोमवार को शहर की स्वच्छता को लेकर कार्रवाई करते हुए गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों व लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जुर्माना लगाया व गंदगी न फैलाने के लिए समझाइश की।
आयुक्त अंबालाल मीणा ने बताया कि निगम की टीम ने छावनी पुलिस चौकी से फ्लाईओवर तक कार्रवाई करते हुए बाजार में दुकानों के बाहर फैलाकर रखे गए सामानों को हटाया। पुलिस चौकी के सामने डेयरी के सामान और टीनशेड एक दिन में स्वयं हटाने की शर्त कर एक दिन का समय दिया गया। निर्माण सामग्री सड़क पर फैलाकर यातायात बाधित करने एवं गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चालान काटकर सात हजार जुर्माना राशि वसूल की गई। इसी के साथ गंदगी फैलाने वालों की समझाइश भी की गई। कार्रवाई क दौरान अतिक्रमण प्रभारी मुकेश तंवर, स्वास्थ्य निरीक्षक नासिर मोहम्मद मौके पर पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।