
कोटा शहर से गांवों में पहुंचा कोरोना, दो पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कम्प, ग्रामीणों में मची दहशत
कोरोना कोटा शहर से चलता हुआ ग्रामीण अंचल तक पहुंच गया है। शुक्रवार को जिले के अयाना व सीमलिया क्षेत्र में दो युवक पॉजिटिव मिले। जांच रिपोर्ट में पुष्टी होते ही क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मेडिकल टीम, पुलिस व प्रशासन हरकत में आया और प्रभावित इलाकों को सील कर सेनेटाइज करवाया। वहीं, जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई।
अयाना. अयाना थाना क्षेत्र के पीपल्दा खुर्द निवासी एक युवक के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद क्षेत्र में हडकंप मच गया। शुक्रवार को कोटा मेडिकल कॉलेज में युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों का अमला गांव पहुंचा और पीडि़त के घर के आसपास जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित कर लोगों की आवाजाही बंद कर दी गई।
coronavirus : कोटा में 10 दिन में 84 कोरोना पॉजिटिव
जानकारी के अनुसार पीपल्दा खुर्द निवासी एक युवक मुंम्बई रेलवे में इलेक्ट्रीशियन था। एक पखवाड़े पूर्व वह अपने गांव पीपल्दाखुर्द पहुंच गया। सूचना पर प्रशासन ने युवक की जांच करवाकर उसे क्वारंटाइन किया गया। युवक की तबीयत खराब होने पर गुरुवार को परिजन उसे कोटा ले गए। शुक्रवार को उसकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई। युवक के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना के बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर अयाना थानाधिकारी राजेन्द्र मीणा मय जाप्ते के गांव पहुंचे और घर के आसपास जीरो मोबिलिटी घोषित कर लोगों की आवाजाही बंद कर दी।
BIG News: लॉकडाउन के बीच खुशखबरी: अब मोदी सरकार मुफ्त बांटेगी दाल
क्वारंटाइन के बावजूद गया था कोटा
कोरोना पीडि़त युवक को क्वारंटाइन करने के बाद भी वो करीब सप्ताह पूर्व कोटा अनंतपुरा में अपनी बहन के घर गया था। वहां से लौटने के बाद से ही उसकी तबीयत खराब होने लगी तथा गुरुवार को स्थिति गम्भीर होने पर परिजन उसे कोटा ले गए थे । युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद गांव को पूरी तरह सील कर दिया गया है। मौके पर इटावा उपखंड अधिकारी रामावतार बरनाला, पीपल्दा तहसीलदार रामचरण मीणा, पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र शर्मा भी मौके पर पहुंचे और हालात की जानकारी दी। थानाधिकारी राजेंद्र मीणा ने बताया कि पूरे गांव को सील कर दिया है। साथ ही प्रत्येक ग्रामीण की स्वास्थ्य जांच करवाई जाएगी।
हाइवे पर घूमते मिला युवक कोरोना पॉजिटिव
सुल्तानपुर. सीमलिया टोल नाक के पास घूमते मिला एक युवक जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। शुक्रवार को जांच रिपाोर्ट मिलने पर प्रशासन हरकत में आ गया। दीगोद एसडीएम जबर सिंह, ब्लॉक सीएमएचओ गिरिराज मीणा व सीमलिया थाना अधिकारी रामपाल शर्मा आदि मौके पर पहुंचे और युवक मिलने वाले स्थान को पूरी तरह सैनेटाइज करवाया। सीमलिया थानाअधिकारी रामपाल शर्मा ने बताया कि गुरुवार को कोटा- बारां हाइवे 27 पर सीमलिया टोल प्लाजा के पास एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमते मिला था। पूछताछ करने पर युवक मानसिक विक्षिप्त नजर आया। युवक को कोरोना संदिग्ध मानते हुए चिकित्सा प्रभारी डॉ सौरभ नाटाणी ने उसकी स्क्रीनिंग की। स्क्रीनिंग के बाद उसे आइसोलेशन में रखने के लिए भिजवाया गया।
Read More: कोरोना कहर: भूख और डर के बीच दो रोटी के सहारे युवक ने तय किया 80 किमी का सफार, पढि़ए खौफनाक वो 'डेढ़ दिन'
घर- घर करेंगे स्क्रीनिंग
सीमलिया इलाके में मिले युवक के कोरोना पॉजिटिव आने पर पुलिस प्रशासन तथा चिकित्सा विभाग को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। एहतियात के तौर पर युवक के मिलने वाली जगह को सैनेटाइज करवाने के साथ ही पूरे इलाके में घर-घर स्क्रीनिंग के भी निर्देश जारी किए हैं।
जब्बर सिंह, एसडीएम दीगोद
Published on:
25 Apr 2020 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
