29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खौफनाक: कोटा की इस कॉलोनी में मगरमच्छों ने डाला डेरा, घर की दहलीज से आंगन तक छिपी मौत, दहशत में दर्जनों परिवार

Crocodiles: कोटा की कई कॉलोनियों में इन दिनों मगरमच्छों ने डेरा डाले हुए हैं। आए दिन घरों में घुस जाते हैं।

3 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Aug 14, 2019

 crocodiles Terror in kota

खौफनाक: कोटा की इस कॉलोनी में मगरमच्छों ने डाला डेरा, घर की दहलीज से आंगन तक छिपी मौत, दहशत में दर्जनों परिवार

कोटा. बोरखेड़ा क्षेत्र की कई कॉलोनियों में इन दिनों मरगमच्छों( crocodiles Terror in kota) ने डेरा जमा लिया है। तेज बारिश के दौरान नालों में आए उफान के साथ ही यहां कई कॉलोनियों में पानी भर गया। इसी के साथ कॉलोनियों में मगरमच्छों का आना भी शुरू हो गया। पानी से निकलकर ये मगरमच्छ घरों की दहलीज तक जा पहुंचते हंै। ऐसे में लोगों में भय का माहौल है। ऐसे हालात उज्जवल विहार, उज्जवल विस्तार, मंशा नगर व अशोक विहार के बने हैं। पत्रिका टीम ने इन कॉलोनियों में जाकर पता किया तो समस्या विकट नजर आई।

watch: हाड़ौती में मूसलाधार बारिश से कोटा में चंबल तो बूंदी में मेज नदी उफनी, बैराज और गुढाबांध के खुले 4-4 गेट

कॉलोनियों में एक से दो फीट पानी
उज्जवल विहार, मंशा नगर व अशोक विहार कॉलोनी में पिछले दिनों हुई बारिश के दौरान नालों में आए उफान से काफी पानी भर गया। यहां नालियों नहीं होने व पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से एक से दो फिट तक पानी भरा हुआ है। इस पानी में अब बदबू आने लग गई और लार्वा भी पनपने लगा है।

watch: कोटा में लगातार 5 घंटे से झमाझम बारिश जारी, नदी-नाले उफने, सड़कें दरिया और कॉलोनियां बनी तालाब

इनके घरों में आया मगरमच्छ
ये मगरमच्छ सड़कों पर भी आ जाते हैं। रविवार सुबह घर का चैनल गेट खोलने लगा तो सीढिय़ों पर मगरमच्छ था। पत्थर मार कर भगाया। सोमवार को भी घर के पास ही सड़क पर मगरमच्छ नजर आ गया।
राजेश नन्दवाना, उज्जवल विहार

Read More: दर्दनाक: मातम में बदली ईद की खुशियां, बेटियों के सिर से उठा पिता का साया, मां की चित्कार से कांप उठा कलेजा

कॉलोनी में भरे पानी की निकासी का रास्ता नहीं है। एक मगरमच्छ ने तीन-चार दिन पहले गाय पर हमला कर दिया था। जिससे गाय की मौत हो गई। एक मगरमच्छ तो श्वान को पकड़कर पानी में ले गया।
महेन्द्र राठौर, उज्जवल विहार

Read More: खेत पर जा रहे दो भाइयों को मारी गोली, फिर कुल्हाड़ी से फाड़ा सिर, बेटों को बचाने दौड़ी मां को भी लाठियों से पीटा

कॉलोनी में बारिश का पानी भरा होने से बीमारियां फैलने लगी हैं। रोड लाइटें बंद होने से शाम होते ही मगरमच्छों के डर से बाहर निकलना लोगों ने बंद कर दिया। घरों में बोरिंग का पानी बदबूदार आने लगा है।
कैलाश बाई, मंशा नगर


अफसर दफ्तर से बाहर नहीं निकलते। मगरमच्छों के लिए वन विभाग व निगम की टीम को कई बार सूचना दी। निगम या यूआईटी को इन कॉलोनियों में पानी नहीं भरे इसके लिए बड़े नाले का निर्माण कराना चाहिए।
रामचरण बंजारा, अशोक विहार

Read More: राणा प्रताप बांध पर एक तरफ 7 फीट लंबा अजगर तो दूसरी तरफ 8 फीट का मगरमच्छ और बीच में फंस गए सुरक्षाकर्मी, फिर हुआ ये

विधायक-पार्षद पर फूटा गुस्सा
पत्रिका टीम ने इन कॉलोनियों के लोगों से बात की। समस्याओं को लेकर नगर निगम, स्थानीय विधायक व पार्षद पर गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने बताया कि विधायक बोट मांगने आई थीं, इसके बाद आज तक लोगों के दुख दर्द पूछने तक नहीं आई। स्थानीय वार्ड पार्षद से नालियों के निर्माण या इन तीनों कॉलोनियों के लिए बड़ा नाला बनाने की बात कही, लेकिन आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

इलाके में रह रहे एक दर्जन मगरमच्छ दहशत का पर्याय बने
स्थानीय लोगों ने बताया कि कॉलोनियों में भरे पानी में करीब एक दर्जन मगरमच्छ हैं। लोगों ने दो बड़े व छोटे मगरमच्छ देखे हैं। मगरमच्छ पानी से निकलकर सड़क पर आ जाते हैं। यहीं नहीं घरों की दहलीज तक जा पहुंचते हैं। सड़कों पर जब ज्यादा पानी था तब बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। बच्चों को बाहर खेलने तक नहीं देते। रात में रोड लाइटें बंद होने से कोई बाहर नहीं निकलता। लोगों ने बताया कि मगरमच्छों ने एक श्वान व गाय को अपना शिकार बना डाला।

Read More: कोटा में तीन मगरमच्छों ने घेरकर बालक पर किया हमला, सिर खींचकर ले गया नदी में, रात तक नहीं चला पता

फैलने लगीं बीमारियां
मंशा नगर के लोगों ने बताया कि कॉलोनी में भरे पानी में लार्वा पनपने लग गया है। इसी पानी के बीच से लोग पैदल गुजरते हैं। कई लोगों ने खुजली, फोड़े-फुंसी व बुखार जैसी शिकायतें की हैं। लोग बीमार हो रहे हैं।

Read More: घर के आंगन में घुसा मगरमच्छ पर किसान ने बरसाई ताबड़तोड़ लाठियां, पीट-पीट कर उतार डाला मौत के घाट

मगरमच्छपकडऩे के लिए वन विभाग की टीम गठित है। यह कहना गलत है कि टीम मगरमच्छ पकडऩे नहीं जाती। कई बार एक साथ एक से अधिक जगह से सूचनाएं मिलती है तो समस्या आती है। मगरमच्छों को अब करीब 60 किलोमीटर दूरी पर छोडऩे जाते हैं, इसमें समय लगता है। इस बीच कोई दूसरी सूचना आ जाती है तो थोड़ी दिक्कत रहती है।
तरुण मेहरा
सहायक वन संरक्षक, वन विभाग