
kota news: देश की एनआईटी, ट्रिपलआईटी सहित 98 शीर्ष इंजीनियरिंग संस्थानों की खाली रही 13 हजार 466 सीटों के लिए सीएसएबी की ओर से दो स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग जारी है। काउंसलिंग के रजिस्ट्रेशन एवं च्वॉइस फिलिंग की तिथि बढ़ा दी गई है। अब स्टूडेंट्स 3 अगस्त दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन व 4 अगस्त सुबह 9 बजे तक कॉलेज च्वॉइस फिलिंग कर सकते हैं। इसके बाद पहला सीट आवंटन 5 अगस्त सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा।
एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जिन स्टूडेंट्स ने जोसा काउंसलिंग में एनआईटी-ट्रिपलआईटी की च्वॉइस फिलिंग में कोई भी गलती की थी तो उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। सीएसएबी काउंसलिंग में सभी स्टूडेंट्स को सारे एनआईटी-ट्रिपलआईटी सहित 98 संस्थानों की कुल 13466 सीटें के लिए 540 कॉलेज ब्रांच च्वॉइसेज को भरने का विकल्प दिया है। इसमें 32 एनआईटी की 299 ब्रांच च्वॉइसेज, 26 ट्रिपलआईटी की 95 ब्रांच च्वॉइसेज, 37 जीएफटीआई की 173 ब्रांच च्वॉइसेज शामिल है। स्पेशल राउण्ड काउंसलिंग में वे स्टूडेंट्स, जिन्हें जोसा काउंसलिंग में किसी सीट का आवंटन नहीं हुआ है। उनके साथ-साथ वे सभी स्टूडेंट्स भी भाग ले सकते हैं, जिन्होंने पहले जोसा काउंसलिंग में भाग लिया और एनआईटी सिस्टम के कॉलेज आवंटन के बाद पर्शिअल प्रवेश फीस जमा कर दी। साथ ही, वे स्टूडेंट्स जिन्होंने जोसा काउंसलिंग में आवंटित सीट छोड़ दी है। ये सभी स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करने के लिए पात्र होंगे।
Updated on:
03 Aug 2024 01:46 pm
Published on:
03 Aug 2024 12:49 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
