9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG: डाॅक्टर ने किया गलत ऑपरेशन, खतरे में पड़ी युवक की जान

अस्पताल में किया अपेन्डिक्स गलत ऑपरेशन कर, नौजवान की जान को खतरे में डाल दिया। आंतें खराब होने पर परिजनों ने लगाया लापरवाही का आरोप।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

ritu shrivastav

Nov 11, 2017

Appendix, Half-incomplete treatment, Mis-operation, Young man in Danger, Medical Department, Neglected medicine, Treatment, Dr. Navneet Parashar, Health department, Charges of negligence, Kota, Kota Patrika, Kota Patrika News, Rajasthan Patrika

युवक का किया गलत ऑपरेशन

चिकित्सक को भगवान का दर्जा दिया जाता है। जिनके पास मरीज स्वस्थ होने को जाते हैं, लेकिन नाकारा चिकित्सा व्यवस्था का खामियाजा कभी-कभी मरीज की जिंदगी पर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही हुआ मध्यप्रदेश के बेदर व हाल मुकाम विनोवा भावे नगर निवासी रमेश तंवर (25) पुत्र जगन्नाथ के साथ। रमेश ने चार माह पहले नए अस्पताल में डॉ. नवनीत पाराशर के पास अपेन्डिक्स का ऑपरेशन कराने आया था। अपेन्डिक्स का उपचार तो कर दिया, लेकिन मल आंत को कुछ दिनों के लिए बाहर निकाल दिया। इससे रमेश की आंतों में इंफेक्शन के कारण मवाद भर गया। हालत खराब होने पर उसे एक माह बाद पुन: अस्पताल में दिखाया। इस पर उसे यहां अस्पताल में चार-पांच दिन भर्ती रखा। उसके बाद यहां से तबीयत ठीक होने का कहकर छुट्टी दे दी। अभी रमेश जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।

Read More: मरीजों के मसीहा बन डॉक्टर्स के खिलाफ खड़े हुए दूधवाले बोले इलाज नहीं तो दूध नहीं

अब सहारे की जरूरत...

रमेश के बड़े भाई बीरम ने बताया कि उसको काफी दिनों से पेट दर्द की शिकायत थी। नए अस्पताल में 31 जुलाई को डॉ. नवनीत पाराशर को दिखाया। उन्होंने जांच में पाया कि अपेन्डिक्स की शिकायत है। ऑपरेशन करने की सलाह दी। ऑपरेशन के बाद रमेश की हालत बिगड़ती गई। अब तो वह दो मिनट भी अपनों पैरो पर खड़ा नहीं रह सकता।

Read More:अब जा कर हरकत में आया चिकित्सा विभाग, किया सर्वे, लगाया जुर्माना

विधायक के पत्र की अनदेखी

मरीज की हालत देखकर विधायक संदीप शर्मा ने नि:शुल्क उपचार के लिए अधीक्षक को पत्र लिखा था, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने मानवीयता को ताक पर रखते हुए परिजनों से जांच के पैसे जमा करवा लिए। इलाज में अब तक करीब 60 हजार रुपए खर्च हो चुके हैं। पूरा परिवार मजदूरी से गुजारा चलाता है। सहायक प्रोफेसर एवं यूनिट हैड डॉ. नवनीत पाराशर ने कहा कि एेसे तो अस्पताल में काफी मरीज आते हैं। आप बता रहे हैं, तो कल ही मरीज को संपूर्ण दस्तावेज लेकर अस्पताल भिजवा दीजिए। दोबारा जांच कर लेंगे।