20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम में बदलाव से डेंगू हावी, बढ़ने लगे मरीज

कोटा. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते शहर में फिर डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते चार-पांच दिनों में अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों हुई बारिश व अनुकूल मौसम होने के कारण मच्छरों की ब्रिडिंग होने से डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Oct 07, 2023

dengue.jpg

कोटा. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते शहर में फिर डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते चार-पांच दिनों में अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों हुई बारिश व अनुकूल मौसम होने के कारण मच्छरों की ब्रिडिंग होने से डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अभी जो मरीज मिल रहे है, उनके अचानक तेजी से प्लेटलेट्स गिर रही है। इससे चिंता बढ़ रही है। ब्लड बैंकों में एसडीपी व आरडीपी की डिमांड भी बढ़ गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, रविवार को डेंगू के 31 नए मरीज मिले हैं। इस सीजन में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों बारिश के कारण चिकित्सा विभाग के सर्वे ने खलल डाल दिया। उसके बाद अब तेज गर्मी व दिन का तापमान 25 डिग्री से अधिक होने से मौसम मच्छरों के अनुकूल बना हुआ है।

बीते चार-पांच दिनों से डेंगू के मरीज अचानक बढ़े है। हमारी टीमें लगातार सर्वे कर रही है। कूलर व अन्य जगहों पर पायथेरिम व अन्य दवाइयां डाल रही है। शाम के समय चिकित्सा विभाग की 5 व नगर निगम की 15 फोगिंग मशीनें काम कर रही हैं। आमजन को भी जागरूक होने की जरूरत है। वे घरों की नियमित साफ-सफाई करते रहें।
डॉ. जगदीश सोनी, सीएमएचओ