
कोटा. मौसम में हो रहे बदलाव के चलते शहर में फिर डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। बीते चार-पांच दिनों में अचानक मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बीते दिनों हुई बारिश व अनुकूल मौसम होने के कारण मच्छरों की ब्रिडिंग होने से डेंगू के मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। अभी जो मरीज मिल रहे है, उनके अचानक तेजी से प्लेटलेट्स गिर रही है। इससे चिंता बढ़ रही है। ब्लड बैंकों में एसडीपी व आरडीपी की डिमांड भी बढ़ गई है। चिकित्सा विभाग के अनुसार, रविवार को डेंगू के 31 नए मरीज मिले हैं। इस सीजन में डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 1200 के पार पहुंच गया है। सूत्रों के मुताबिक, बीते दिनों बारिश के कारण चिकित्सा विभाग के सर्वे ने खलल डाल दिया। उसके बाद अब तेज गर्मी व दिन का तापमान 25 डिग्री से अधिक होने से मौसम मच्छरों के अनुकूल बना हुआ है।
बीते चार-पांच दिनों से डेंगू के मरीज अचानक बढ़े है। हमारी टीमें लगातार सर्वे कर रही है। कूलर व अन्य जगहों पर पायथेरिम व अन्य दवाइयां डाल रही है। शाम के समय चिकित्सा विभाग की 5 व नगर निगम की 15 फोगिंग मशीनें काम कर रही हैं। आमजन को भी जागरूक होने की जरूरत है। वे घरों की नियमित साफ-सफाई करते रहें।
डॉ. जगदीश सोनी, सीएमएचओ
Published on:
07 Oct 2023 07:53 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
