31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा के बृज टॉकिज में दिख रही डर्टी पिक्चर

स्मार्ट सिटी कोटा के बीच में सड़ रहा कचरा। कोटा उत्तर नगर निगम के लापरवाह अधिकरियों ने ट्रेचिंग ग्राउंड जैसा हाल बना दिया। नयापुरा में पुराने बंद पड़े टॉकिज परिसर में डाला जा रहा कचरा।

2 min read
Google source verification
braj_takij.jpg

कोटा. देश में चल रहे स्मार्ट सिटी मिशन में हाल ही में कोटा को 100 शहरों में दसवां स्थान मिला है। स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल खुद कोटा को नम्बर एक बनाने के प्रयास में जुटे हैं। पिछले दिनों उन्होंने कोटा को दसवें से पहले नम्बर पर लाने के प्रयासों में जुटने का आव्हान किया। उनकी पहल पर शहर में करोड़ों के कार्य कराए जा रहे हैं। इनके पूरा होने पर कोटा को पूरे विश्व में पहचान मिलेगी। शहर को सुविधायुक्त और सुंदर बनाने के उनके सपने पर अधिकारियों की लापरवाही भारी पड़ रही है। लंबे समय से शहर के कचरे के निस्तारण के लिए आधुनिक ट्रेचिंग ग्राउंड बनाने के प्रयासों में अधिकारी सफल नहीं हो पाए, लेकिन शहर के बीचों बीच कचरा केन्द्र बना दिया। नयापुरा में विवेकानंद चौराहे का कायाकल्प किया जा रहा है। इसी के पास पुराना बंद बृज टॉकिज परिसर को नगर निगम कोटा उत्तर ने कचरा केन्द्र बना दिया है।

बदबू से लोग हो रहे परेशान
यहां रोज कचरा डाला जा रहा है। यहां कचरा सड़ रहा है, इस कारण आसपास के दुकानदार परेशान है। पत्रिका संवाददाता ने मौका देखा तो वहां कचरा सड़ता मिला। इसके पास नयापुरा चौराहे पर फसाड़ का कार्य करने वाले करीब ४० श्रमिक रहते हैं, उनके निकलने के लिए भी रास्ता नहीं बचा, इसलिए कचरे पर गिट्टी डालकर रास्ता बना रहे थे।

निगम के अधिकारी देखते तक नहीं आए
स्थानीय लोगों ने बताया कि निगम में शिकायत करने के बाद महापौर यहां हालात देखने आई थीं, लेकिन निगम के उच्च अधिकारी मौका देखने तक नहीं आए। यहां से गुजर रहे विपिन ने कहा, निगम में कुशल अधिकारी तैनात करने की जरूरत है, जो फील्ड में जहां भी देखें कि क्या हो रहा है।

मशीनरी का उपयोग नहीं
नगर निगम चुनाव से पहले प्रशासक की पहल पर स्मार्ट सिटी की राशि से करीब १८ करोड़ के वाहन और मशीनें क्रय गई थी, ताकि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए मदद मिल सके, लेकिन इनका उपयोग शुरू नहीं हुआ है। निगम बड़ी सीवरेज सफाई की मशीन के संचालन का टेंडर तक नहीं कर पाया। कोटा उत्तर निगम के आयुक्त वासुदेव मालावत ने बताया कि सीवरेज सफाई की मशीन संचालन के लिए निविदा प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है।

यह बात सही है कि बृज टॉकिज पसिर में कचरा पड़ा हुआ है। कुछ दिन पहले देखा तो बहुत कचरा था, दो दिनों से उसे हटवाया जा रहा है। यहां अब कचरा नहीं डालने नहीं दिया जाएगा। बुधवार को भी स्वास्थ्य अधिकारी के साथ मौका देखा। वहां गए तो बहुत बदबू आई। इसे पूरा साफ कराया जाएगा।
-मंजू मेहरा, महापौर, नगर निगम, कोटा उत्तर