
कोटा. जिला परिषद की सामान्य बैठक में बुधवार को जनप्रतिनिधि कुर्सी को लेकर मर्यादा ताक में रखकर लड़ते रहे और अधिकारी लाचारी से तमाशा देखते रहे।
कोटा . जिला परिषद की सामान्य बैठक में बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। जनप्रतिनिधि कुर्सी को लेकर मर्यादा ताक में रखकर लड़ते रहे और अधिकारी लाचारी से तमाशा देखते रहे। बैठक शुरू होने पहले इटावा पंचायत समिति की प्रधान सरोज मीना जिला प्रमुख के पास वाली कुर्सी पर आकर बैठ गई। यहां परंपरागत तरीके से उप जिला प्रमुख बैठते रहे हैं। इस पर भाजपा सदस्य बद्री गोचर और प्रेम गोचर ने आपत्ति जताई। इस पर कांग्रेसी सदस्य भी सामने हो गए।
सरोज मीना ने कहा, जब उप जिला प्रमुख और जिला प्रमुख को आपत्ति नहीं तो आपको क्या दिक्कत है। इसके बाद विवाद बढ़ गया और दोनों पर एक-दूसर को अंगुली दिखाकर लडऩे लगे।
इस भाजपा सदस्य नवीन शर्मा ने कहा, आप लोग सब्जी मंडी की तरह क्यों लड़ रहे हैं। सीईओ व्यवस्था देंगे। ऐसे कीमती समय बर्बाद क्यों कर रहे हैं। उन्होंने प्रधान सरोज मीना ने से कहा, आप कांग्रेस से जिलाध्यक्ष हैं, आप बड़ा दिल करके जगह बदल लिजिए, ऐसे खराब मैसेज जाएगा। इस दौरान भाजपा सदस्य के मुंह से कुछ अशब्द भी निकल गए।
इसके बाद सरोज मीना बैठक छोड़कर चली गई। नीचे पूर्व मंत्री भरत सिंह को यह बात बताई तो उन्होंने कहा, आप वापस बैठक में जाएं, इस तरह बैठक छोड़कर नहीं आते। बाहर प्रदर्शन के चलते जिला प्रमुख भी एक बार बीच में बैठक छोड़कर गए। बैठक में सीईओ जुगल किशोर मीना, अतिरिक्त जिला कलक्टर सुनीता डागा, एसीईओ श्वेता और अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
Read More: कोटा थर्मल ने इंटर्नशिप के लिए आए छात्रों को बना दिया बाबू
इटावा प्रधान सरोज मीणा का कहना है कि सीट खाली पड़ी थी, इसलिए वहां बैठ गई। सरकार की खामियां उजागर हो रही हैं, इसलिए भाजपा सदस्य बौखला रहे हैं। जिला प्रमुख के पास कौन बैठेगा, इसका कोई प्रावधान नहीं है। यदि जगह तय करनी है तो प्रस्ताव पारित करना चाहिए। भाजपा सदस्यों ने सदन में मेरा अपमान किया है।
भाजपा सदस्य बद्री गोचर का कहना है कि परंपरा यह रही है कि जिला प्रमुख के पास उप जिला प्रमुख और सीईओ बैठते हैं। ऐसे में परंपरा को तोडऩा उचित नहीं है। सभी सदस्य सम्मानित हैं, उन्होंने किसी का अपमान नहीं किया।
Updated on:
27 Sept 2017 07:35 pm
Published on:
27 Sept 2017 07:30 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
