6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan News : साहब…पति की मौत हो चुकी है, चार बच्चों का पेट कैसे पालूंगी…मदद करो

Rajasthan News : साहब...मेरे पति की पिछले साल जनवरी में मौत हो गई, घर में कमाने वाला कोई नहीं है। चार बच्चों का पेट कैसे पालूंगी। मेरी मदद करवा दो...बहुत परेशान हूं। कुछ इस तरह की पीड़ा लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंची पीड़िता सकतपुरा निवासी हेमलता।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Kirti Verma

Dec 22, 2023

kota_.jpg

Rajasthan News : साहब...मेरे पति की पिछले साल जनवरी में मौत हो गई, घर में कमाने वाला कोई नहीं है। चार बच्चों का पेट कैसे पालूंगी। मेरी मदद करवा दो...बहुत परेशान हूं। कुछ इस तरह की पीड़ा लेकर गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई में पहुंची पीड़िता सकतपुरा निवासी हेमलता। जिला कलक्टर एमपी मीणा ने मौके पर ही आर्थिक सहायता का आवेदन पत्र तैयार करवाया।

जनसुनवाई गुरुवार को जिला कलक्टर एमपी मीना की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में आयोजित की गई। इसमें कुल 85 प्रकरण आए, जिनमें से 45 को मौके पर निस्तारित किया गया। इसके अलावा 58 पेंशन संबंधी परिवाद भी निस्तारित किए गए। जनसुनवाई में अतिक्रमण, दुर्घटना बीमा, चिकित्सा, नगर निगम, बिजली विभाग, शिक्षा विभाग, यूआईटी, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग आदि के परिवाद आए।

हेमलता को मिली 2 लाख की सहायता राशि
सकतपुरा निवासी हेमलता के पति की मृत्यु 16 जनवरी 2022 को हो गई थी जो परिवार में अकेले कमाने वाले थे। हेमलता के चार बच्चे हैं। जिला कलक्टर ने मौके पर ही प्रकरण का समाधान कर हेमलता को मिलने वाली 2 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की।

यह भी पढ़ें : राजस्थान के संगमरमर से तैयार वेदी पर विराजमान होंगे रामलला

लीलाबाई की समस्या का समाधान
लीलाबाई का मशीन पर अंगूठे का निशान नहीं आने के कारण उसे खाद्य सुरक्षा से मिलने वाला गेहूं प्राप्त नहीं हो रहा था। जिला कलक्टर के निर्देश पर डीएसओ पुष्पा हरवानी ने मौके पर ही समस्या का समाधान किया।

बिजली का बिल ज्यादा आता है
जनसुनवाई में अतिक्रमण, अधिक बिजली के बिल, मुआवजा राशि आदि विभिन्न विषयों पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को अधिकतम 15 दिन की मोहलत देते हुए कहा कि नियमानुसार प्रकरणों का समाधान किया जाए एवं सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी व्यक्ति परेशान न हो एवं उसकी समस्या का समाधान कम से कम समय में हो। अतिरिक्त कलक्टर शहर बृजमोहन बैरवा, प्रशासन राजकुमार सिंह, यूआईटी सचिव मानसिंह मीणा, नगर निगम आयुक्त सरिता, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास राजेश डागा, उपायुक्त हर्षित वर्मा सहित डीएसओ पुष्पा हरवानी आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें : वासुदेव देवनानी ने संभाला विधानसभा अध्यक्ष का जिम्मा, कुर्सी पर बैठते ही कह डाली ये बड़ी बात