
डीएनबी पोस्ट एमबीबीएस सेंट्रल काउंसलिंग का शेड्यूल बदला
कोटा. नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन नई दिल्ली ने नीट पीजी मेरिट पर आधारित डीएनबी-पोस्ट-एमबीबीएस सेंट्रल काउंसलिंग के प्रथम चरण का शेड्यूल बदल दिया है। रिवाइज्ड शेड्यूल बोर्ड की ऑफि शियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया। शेड्यूल के अनुसार रजिस्ट्रेशन तथा चॉइस फि ***** की प्रक्रिया अब 22 मई शाम 5 बजे तक की जा सकती है। 23 एवं 24 मई के मध्य आवंटन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। 25 मई को सीट आवंटन का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रथम राउंड में सीट आवंटित होने पर सीट कंफ र्मेशन के लिए प्रथम वर्ष की फ ीस जमा कराने के लिए 25 मई से 31 मई तक का समय दिया गया। डीएनबी का तात्पर्य डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड है। डीएनबी पाठ्यक्रम एमबीबीएस डिग्री के बाद का पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल पाठ्यक्रम है।
प्रवेश के लिए होंगे अयोग्य घोषित
रिवाइज्ड शेड्यूल के साथ कुछ महत्वपूर्ण सूचनाएं भी जारी की गई हैं। ऐसे विद्यार्थी जो वर्तमान में किसी डीएनबी (पोस्ट एमबीबीएस पोस्ट डिप्लोमा पाठ्यक्रम) में अध्ययनरत हैं, वे वर्तमान पाठ्यक्रम को बीच में छोड़कर या रिजाइन कर सेंट्रलाइज्ड काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लेकर नए डीएनबी पाठ्यक्रमों में प्रवेश नहीं ले सकते। वे प्रवेश के लिए अयोग्य घोषित किए जाते हैं।
Published on:
20 May 2020 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
