31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोटा

कोटा बैराज के तीन गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी

कोटा शहर की निचली बस्तियों में अलर्ट जारीप्रदेश में सर्वाधिक बारिश लाडपुरा तहसील में, कोटा में 130 एमएम बारिश दर्ज

Google source verification

हाड़ौती अंचल में सावन की झड़ी लग गई। कोटा में मानसून के इस सीजन में पहली बार लगातार 12 घंटे से ज्यादा बारिश हुई। सुबह आंख खुली तो चौतरफा पानी-पानी नजर आया। शहर की एक दर्जन से अधिक कॉलोनियां जलमग्न हो गई। कोटा बैराज के तीन गेट खोलकर 18 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की गई। निचली बस्तियों में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में सर्वाधिक बारिश लाडपुरा, कोटा में 130 एमएम यानी पांच इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई।

भीमसागर बांध के तीन गेट खोले, आलनिया बांध लबालब, सावनभादो डेम पर चादर चली
झालावाड़ जिले में हो रही बारिश से कोटा जिले के सांगोद क्षेत्र में भीमसागर बांध में पानी की आवक के चलते शनिवार दोपहर को बांध का एक गेट खोला गया। शाम साढ़े पांच बजे तक बांध के तीन गेट तीन फीट तक खोलकर करीब 6 हजार 800 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। बांध से पानी छोड़े जाने के बाद उजाड़ नदी के जलस्तर में भी बढ़ोतरी हुई। ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट रहा। सांगोद में भी अच्छी बारिश हुई। केबलनगर में आलनिया बांध लबालब हो गया।

वेस्ट वेयर से चादर चलने लगी है। किसानों ने बताया कि 33 फीट भराव क्षमता वाले बांध के लबालब होने से अरण्डखेड़ा, मवासा, जाखोड़ा, बनियानी, कैथून सहित आसपास क्षेत्र के कई किसानों की हजारों हैक्टेयर भूमि सिंचित होगी। बांध के लबालब होने से सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। कनवास क्षेत्र में सावनभादो डेम में 2 सेमी की चादर चलने से क्षेत्र के किसानों में खुशी है। सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता मुरारी लाल मीणा ने बताया कि सावन भादो डेम की भराव क्षमता 13.60 मीटर है। डेम से कनवास क्षेत्र के दो दर्जन गांवों की 5800 हैक्टेयर भूमि सिंचित होती है।

गुढ़ा बांध के दो गेट खोले, पाइबालापुरा बांध पर चली चादर
बूंदी जिले में लगातार बारिश होने से बांधों में पानी की आवक हुई। नदी नाले उफन गए। नैनवां के पाईबालापुरा बांध पर चादर चलना शुरू हो गई। 25 फीट भराव क्षमता के बांध पर दो इंच की चादर चल रही है। जजावर कस्बे के अन्नपूर्णा बांध मे 19 फीट भर चुका है। शुक्रवार रात में ही हुई बारिश के बाद 3 फीट पानी की आवक हुई। वहीं दूसरी ओर शाम साढ़े चार बजे गुढ़ा बांध के दो गेट खोले गए। दोनों गेटों को दो-दो फीट खोलकर पानी की निकासी की गई। वहीं देई, पेच की बावड़ी में भी तेज बारिश के बाद सार्वजनिक जगहों पर अण्डरपास में पानी भर गया। शनिवार शाम पांच बजे तक बीते चौबीस घंटों में बूंदी में 71, तालेड़ा में 37, के.पाटन में 101, इन्द्रगढ़ में 18, नैनवां में 110, हिण्डोली में 134 दर्ज की गई।

ये रहे मार्ग अवरुद्ध
– कालानला-बांसी मार्ग पर स्थित हनुमान मंदिर के निकट मेज नदी की पुलिया पर तीन फिट पानी से यह मार्ग बंद है।
– आंतरी क्षेत्र के जावरा गांव के निकट चौथ का खाळ के उफान पर आने से जावरा-खटकड़ मार्ग दोपहर से बंद है। ऐसे में जावरा, हरिपुरा, गुढ़ा मगदू ओर भीमगंज गांवो का खटकड़ मुख्यालय से संपर्क टूट गया।