2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर: तेज स्पीड में दौड़ रही कार बनी मलबा

देश के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर राजस्थान के कोटा जिले में सोमवार रात सीमलिया टोल प्लाजा से आगे कराडिय़ा गांव के पास बारां की ओर से तेज स्पीड में आ रही एक कार पलट गई। जिसमें सवार 12 में से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर घायल ने एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
accident.jpg

तेज स्पीड में आ रही एक कार पलट गई।

कोटा. देश के ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर पर राजस्थान के कोटा जिले में सोमवार रात सीमलिया टोल प्लाजा से आगे कराडिय़ा गांव के पास बारां की ओर से तेज स्पीड में आ रही एक कार पलट गई। जिसमें सवार 12 में से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। एक गंभीर घायल ने एमबीएस अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। हादसा कार का टायर फटने से होना बताया जा रहा है। सभी मृतक आपस में रिश्तेदार हैं। पुलिस उपाधीक्षक रणविजय ने बताया कि कार में सवार कैथून निवासी रिश्तेदार बारां में पारिवारिक कार्यक्रम में शिरकत कर लौट रहे थे। कराडिय़ा गांव के पास कार अचानक असंतुलित होकर पलट गई। स्पीड इतनी तेज थी कि कार 10 से 12 बार पलटी खा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों तथा मृतकों को एम्बुलेंस से कोटा के एमबीएस अस्पताल लाया गया। घायलों का उपचार किया जा रहा है। सभी मृतक कैथून कस्बे के रहने वाले हैं। सभी आपस में रिश्तेदार है। जैसे हादसे की सूचना कैथून पहुंची तो वहां कोहराम मच गया। मृतकों के शव मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। मृतकों में बिलाल (40), राशिद परवेज (35),परवेज (35), मुजादीन (23), हसन (40) शामिल हैं। वहीं घायलों में मुस्तफा (22), आसिफ (24), अब्दुल हलीम (25), आशिक, तालिब हुसैन (25) के अलावा अन्य 27 वर्षीय व्यक्ति को घायल अवस्था में भर्ती कराया है।