कोटा. कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र की काली बस्ती में शुक्रवार सुबह शिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली जाने वाली शोभायात्रा के दौरान लगभग एक दर्जन बच्चे करंट की चपेट में आ गए। इनमें से एक बच्चा गंभीर रूप से झुलस गया जबकि एक और बच्चा 50 प्रतिशत झुलसा है। जबकि अन्य 12 बच्चे मामूली रूप से झुलसे हैं। अचानक हुई घटना से हड़कंप मच गया। बच्चों का उपचार एमबीएस अस्पताल के इंमरजेंसी वार्ड में शुरू किया गया है।