
थर्मल गेट के बाहर प्रदर्शन करते विद्युतकर्मी।
कोटा . विद्युत निगम कार्मिकों ने बोनस की घोषणा नहीं होने पर बुधवार को प्रदर्शन किया। कोटा में कार्मिक संगठनों ने तीन जगह प्रदर्शन किया। इसमें जयपुर विद्युत वितरण श्रमिक संघ बीएमएस ने नयापुरा स्थित चीफ इंजीनियर ऑफिस, राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ सकतपुरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय और राजस्थान राज्य उत्पादन निगम कर्मचारी संघ की कोटा ने थर्मल के मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया। सभी कार्मिक ड्यूटी छोड़कर प्रदर्शन करने पहुंच गए। उन्होंने सरकार, सीएम, मंत्री व उर्जा सचिव के विरोध में नारेबाजी की। पूरे प्रदेश में दीपावली के मौके पर हुए विरोध के बीच सरकार को झुकना पड़ा और दो घंटे में बोनस की घोषणा करनी पड़ी।
एक साथ दो यूनियन
बीएमएस के जिलाध्यक्ष रामस्वरूप गुप्ता व प्रदेश मंत्री सुरेश बागड़ी के नेतृत्व में कार्मिक नयापुरा स्थित जोनल चीफ ऑफिस में सीई बीएल पचेरवाल के कक्ष के बाहर धरना देकर बैठ गए। दूसरी यूनियन इंटक के कार्मिक भी वहां आ गए। दोनों यूनियन एक-दूसरे के आमने-सामने नहीं हो जाएं, इसलिए पुलिस भी पहुंच गई। दोनों यूनियनों ने अलग-अलग प्रदर्शन किया। इंटक यूनियन के बुद्धिप्रकाश मालव, सूरज पुरी व दुष्यंत सिंह आदि मौजूद रहे।
थर्मल व प्रसारण निगम में भी प्रदर्शन
विद्युत श्रमिक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कार्मिक थर्मल मुख्यद्वार पर प्रदर्शन किया। इसमें घनश्याम शर्मा, संयुक्त महामंत्री वीरेन्द्र कश्यप व अविनाश सिंहल उपस्थित रहे।
इसी तरह से राजस्थान विद्युत प्रसारण श्रमिक संघ ने सकतपुरा स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष योगेन्द्रसिंह हाड़ा, महामंत्री अमित कुमार शर्मा, दशरथसिंह चौहान सहित कई कार्मिक उपस्थित रहे।
Published on:
20 Oct 2017 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
