
Electricity bill mobile app Launch soon in kota
कोटा में बिजली संभाल रही निजी बिजली कम्पनी CESC जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए मोबाइल एप लॉन्च करेगी। जिसकी मदद से वह अपना बिल जमा करा और शिकायत भी कर सकेंगे। साथ ही अपने पिछले छह ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री मोबाइल पर देख सकेंगे। कंपनी दीपावली पर इस सुविधा की शुरुआत कर देगी।
मिलेंगी और भी कई सुविधाएं
कोटा की विद्युत वितरण व्यवस्था संभाल रही निजी कंपनी सीईएससी जल्द ही मोबाइल बिलिंग एंड कंप्लेंट एप का तोहफा देने जा रही है। कंपनी ने अपनी पहली सालगिरह पर कोटा वासियों को यह तोहफा देने का फैसला किया है। सीईएससी के सीईओ राजस्थान अमरनाथ सिंह ने बताया कि इस एप को दिवाली के आसपास लॉन्च कर दिया जाएगा। इस एप में ऑन लाइन बिलिंग के अलावा उपभोक्ताओं की सुुविधा के लिए कई जरूरी फीचर्स दिए जाएंगे। इस एप के जरिए उपभोक्ता अपनी रीडिंग देख सकेंगे। इसके साथ ही पुराने बिल और उनके जमा करने की तारीख आदि जानकारी
2000 स्मार्ट मीटर लगे
अमरनाथ ने बताया कि कोटा देश का पहला शहर है जहां पर 2000 से ज्यादा स्मार्ट मीटर लगे हुए है। साथ ही दावा किया है कि सितंबर अंत तक 20 हजार उपभोक्ताओं के स्मार्ट मीटर लगा दिए जाएंगे। जिनके स्मार्ट मीटर लग गए हैं वह अपने विद्युत उपभोग को ऑनलाइन देख सकते हैं साथ ही उनकी बिजली में फाल्ट और मासिक उपभोग की जानकारी सीधे सीईएससी को मिल जाती है।
छीजत हुई 5 फीसदी कम
बिजली कंपनी के सीईएससी के सीईओ अमरनाथ ने बताया कि उन्होंने पिछले 1 साल में छीजत को घटाकर 24 फीसदी कर दिया है जबकि जब उन्होंने काम संभाला था तब यह 29 फीसदी थी। इसके लिए उन्होंने 11000 नए कनेक्शन 1 साल में दिए हैं, इनमें 6 हजार कनेक्शन लेने वाले वे उपभोक्ता है। जिनके पास कभी बिजली नहीं थी। वे चोरी या दूसरे से लेकर उपभोग कर रहे थे। अमरनाथ ने दावा किया है कि वे छीजत को कम कर 15 फीसदी के नीचे ले जाएंगे।
Published on:
01 Sept 2017 09:57 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
