
Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
सुबह 8 से दोपहर 1 बजे तक : झूलेलाल मंदिर, पानी की टंकी सिंधी कॉलोनी, गर्ल्स स्कूल सिंधी कॉलोनी, सिंधी कॉलोनी, वल्लभ नगर, शिव ज्योति स्कूल, इंदौर पताशे वाले के पास, रावतभाटा रोड, ग्रेट इस्टर्न, आशीर्वाद आप्टिकल्स, सेंटपॉल स्कूल, नारायण दास का आटा साजीदेहड़ा, लोहा मंडी, बंजारा कॉलोनी, हनीफ कबाड़ी आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक: जयश्री विहार, साकेत आवास, शिव सागर कहारों का मोहल्ला, कैरियर टाउनशिप, राधिका रिजॉर्ट और राधिका रिजॉर्ट के पीछे की और संस्कृति विहार आदि।
सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक: पार्श्वनाथ मल्टी, नांता आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक: इंद्र विहार, तलवंडी सेक्टर 2, घोड़ा बस्ती, वल्लभ नगर, मुंशी पार्क के पास, तिकोना पार्क, अशोका कॉलोनी, साजिदेरा, लोहा मंडी, सेंट पॉल स्कूल के पास, आदर्श नगर बंजारा कॉलोनी, अभय कमांड, दानिक नवज्योति, घोड़ा सर्कल के पास, विकास नगर, सकतपुरा गेट नंबर-3, सकतपुरा इकबाल चौक, यूआईटी स्कीम, अम्बे विहार, सुमन स्कूल, गुजरो का मोहल्ला, हनुमान पाल, रंजन साहब।
सुबह 10:30 से दोपहर 3 बजे तक: रिद्धि सिद्धि नगर ए ब्लॉक, घंटाघर चौराहा के आसपास का क्षेत्र, पोस्ट आफिस के पास, पुलिस चौकी के पास, चौथमाता बाजार क्षेत्र।
सुबह 10:30 से दोपहर 3:30 बजे तक : शक्ति नगर पार्क के पास का क्षेत्र, न्यू जवाहर नगर, जैन सर्जिकल श्रीनाथपुरम ए के पीछे का क्षेत्र, महावीर नगर विस्तार सेक्टर 3
।सुबह 10:30 से शाम 4 बजे तक : महावीर नगर 2 क्षेत्र, सब्जी मंडी और ओपेरा अस्पताल मुख्य सड़क के पास।
दोपहर 1 से शाम 5 बजे तक : सर्वोदय स्कूल, सरस्वती स्कूल, छोटूजी बाडी, नंदाजी बावड़ी के आसपास का क्षेत्र आदि।
Published on:
06 Dec 2023 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
