
Power Cut : कोटा शहर के इन इलाकों में कल बंद रहेगी बिजली आपूर्ति
सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक : संगम रेस्टोरेंट, घोसी मोहल्ला, वल्लभबाड़ी, हरिजन बस्ती के पास, नया शॉपिंग सेंटर, जैन मंदिर के पास, वल्लभ नगर सर्कल, फर्नीचर मार्केट शॉपिंग सेंटर आदि।
सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक : जल प्रबंधक कॉलोनी, चंबल कॉलोनी, कारगिल गेट के पास सैन्य क्षेत्र, बारां रोड, जय हिंद नगर, मोहन कुटीर, सेंट्रल जेल, आरके नगर, नया गांव, शिव कॉलोनी, मिलिट्री एरिया, बालिका स्कूल, अंटाघर, क्वार्टर गार्ड, सिटी पुलिस लाइन, नया गांव, झालावाड़ रोड, गोरधनपुरा, कोटडी, तिलक नगर, भोई मोहल्ला, फकीरों का मोहल्ला, रेगर मोहल्ला, डॉ के लाल के पास, जमाल चौक, गणेश चौक, नूरी चौक , कागजी की मस्जिद, जमना पान वाली गली, कोटड़ी सब्जी-मंडी, कन्या छात्रावास, कुरंजा रोड, करणी विकास समिति, बजरंग दाल-मिल रोड, कोटड़ी पुलिस चौकी और शीतला माता मंदिर के पास, विज्ञान नगर सेक्टर 1 आदि।
सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक : मोटर मार्केट, मोटर मार्केट के पीछे, मंगलम ढाबा, सेक्टर-1, जाट समाज भवन, कॉमर्स कॉलेज रोड, तलवंडी सेक्टर ए, बी और सी, वैद्य दाऊदयाल आयुर्वेदिक अस्पताल, कैलाश पुरी, गिरधर एन्क्लेव, बैंक कॉलोनी और आसपास का क्षेत्र आदि।
सुबह 10.30 से शाम 4 बजे तक : आईपीआईए रोड नंबर-4, प्लॉट नंबर एफ-152 से 157, सी-158 और सी-151।, मिल्कि वे, पाइप फैक्ट्री, पीआर इंडस्ट्री, ओरिएंट इंडस्ट्री, प्रेम स्टोन इंडस्ट्री, विनोबा भावे नगर।
सुबह 10.30 से शाम 4.30 बजे तक : जगदंबा कॉलोनी, सरस्वती कॉलोनी, रोटेदा रोड, लक्ष्मी विहार, पूनम कॉलोनी, तिरंगा चौराहा, कालातालाब, मयूर कॉलोनी स्टेशन रोड और पोस्ट ऑफिस हाट रोड के पास का क्षेत्र, चंबल गार्डन रोड, शक्ति नगर, दशहरा मैदान, साजीदेहड़ा, आयकर कार्यालय, पुलिस नियंत्रण कक्ष, प्रताप नगर, इकबाल अस्पताल, यूआईटी, नगर निगम कार्यालय, अंबेडकर भवन आदि।
सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक : नांता गढ़, नांता बाड़ी, गोरूजी की बावड़ी, अभेड़ा महल, करणी माता मंदिर, पावर हाउस, नई पत्थर मंडी, पत्थर मंडी चौराहा, मोहन लाल सुखाड़िया आवासीय योजना, पावर ग्रिड आदि।सुबह 11 से शाम 4.30 बजे तक : रामदास नगर और कालातालाब श्मशान के आसपास का क्षेत्र आदि।
Published on:
04 Jan 2024 08:21 pm
