24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए सिरे से मूर्त रूप ले रहा कोटा: कृपलानी

कोटा पिछले सालों में भाजपा सरकार ने कोटा में आधारभूत विकास को प्राथमिकता देते कार्यों को पूरा कराया। कोटा नए सिरे से मूर्त रूप ले रहा है।

2 min read
Google source verification
रामजानकी सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम

कोटा . पिछले सालों में भाजपा सरकार ने कोटा में आधारभूत विकास को प्राथमिकता देते कार्यों को पूरा कराया है। कोटा अब नए सिरे से मूर्त रूप ले रहा है।

Read More: November 2017 Flashback : पद्मावती विवाद में करणी सेना ने सिनेमाहॉल में की तोडफ़ोड़ से गर्माया था महौल

स्वायत्त शासन मंत्री श्रीचन्द कृपलानी ने शनिवार को भदाना में रामजानकी सामुदायिक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। इससे पूर्व यूडीएच मंत्री ने 35 करोड़ के कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास किए। उन्होंने अभी और कई काम होने हैं।

Read More: 3 साल से स्वच्छत्ता रैंकिंग में फिसड्डी कोटा, अव्वल आने के लिए निगम ठिकाने लगा रहा अपनी नाकामी

कृपलानी ने बताया कि कुन्हाड़ी में 6.54 करोड़ की लागत से आधुनिक मुक्तिधाम बनाया जाएगा। यहां विद्युत शवदाह का भी निर्माण होगा। पेयजल तंत्र विस्तार पर 5 करोड़ रुपए और व्यय किए जाएंगे।
इन कार्यों का हुआ शिलान्यास एवं लोकार्पण मंत्री कृपलानी ने बडग़ांव में नांता तिराहे से बूंदी रोड़ तक निर्मित सड़क का लोकार्पण, अगमगढ़ गुरुद्वारे से न्यास प्रवेश द्वार तक के सीसी सड़क निर्माण का शिलान्यास, रामजानकी सामुदायिक भवन भदाना का लोकार्पण, सरस्वती कॉलोनी में नाली व सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास, महात्मा गांधी कॉलोनी से पुरोहित की टापरी तक निर्मित सीसी सड़क का लोकार्पण, माला फाटक से अजय आहूजा चौराहे तक सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

Read More: चम्बल नदी के सुल्तान ने नहीं किया इंसानी दखल बर्दाश्त, मगरमच्छ ने कर डाला मछुआरे का शिकार

नाराज हुए मंत्री
भदाना में आयोजित समारोह के दौरान मंच संचालन कर रहे योगेन्द्र क्रांतिकारी ने वार्ड 10 के पार्षद दीनदयाल चौबदार द्वारा कृपलानी के स्वागत करते समय कह दिया कि ये अब भवानी सिंह (विधायक राजावत) के नहीं, हमारे कार्यकर्ता हैं। इस पर कृपलानी ने गहरी नाराजगी जाहिर की और मंच से ही संचालक को फटकार लगा दी।

Read More: 3 साल से स्वच्छत्ता रैंकिंग में फिसड्डी कोटा, अव्वल आने के लिए निगम ठिकाने लगा रहा अपनी नाकामी

बड़ी खबरें

View All

कोटा

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग