
इमानुअल हॉस्टल में अवैध रूप से निराश्रित बच्चों को रखा गया था, जिन्हे हाईकोर्ट के निर्देश पर बाल कल्याण समिति एवं बाल अधिकारिता विभाग जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में rescue किया गया |

कैथून स्थित रायपुरा में संस्थान के दो हॉस्टल में अवैध रूप से रखे गए निराश्रित बच्चों को मुक्त कराया गया, जिनमे 62 लड़के और 17 लड़कियां शामिल है |

बच्चों से जानकारी लेते बाल कल्याण समिति एवं बाल अधिकारिता विभाग के सदस्य |

कैथून स्थित रायपुरा में इमानुअल संस्थान के दो हॉस्टल में अवैध रूप से रखे गए निराश्रित बच्चों को मुक्त करने के बाद बातचीत करते हुए संस्था के सदस्य |

कैथून स्थित रायपुरा में संस्थान के दो हॉस्टल में अवैध रूप से रखे गए निराश्रित बच्चों को मुक्त कराया गया, जिनमे 62 लड़के और 17 लड़कियां शामिल है |

इमानुअल हॉस्टल की बिल्डिंग जहां से बच्चो को मुक्त किया गया |