7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

18 से 35 साल वाले बेरोजगार युवाओं के लिए आई खुशखबरी, बुधवार को लगेगा रोजगार शिविर, 10वीं-12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

Good News: शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न निजी कपनियों से टेक्नीशियन, रिलेशनशिप ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, सर्विस इंजीनियर, टेक्निकल ऑपरेटर, फाइनेंस एडवाइजर, सेल्स मैनेजर एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर आदि पदों के लिए लगभग 800 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jan 23, 2025

Employment Assistance Camp In Kota: रोजगार सहायता शिविर 29 जनवरी को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार एवं रोजगार परक प्रशिक्षण के विशेष अवसर प्राप्त होंगे।

उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय के उप निदेशक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि शिविर में भाग लेने के लिए आशार्थी क्यू-आर कोड के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं। शिविर स्थल पर भी आशार्थी क्यू-आर कोड के माध्यम से पंजीयन कर सकते हैं।

शिविर में राज्य एवं राज्य से बाहर की विभिन्न निजी कपनियों से टेक्नीशियन, रिलेशनशिप ऑफिसर, फील्ड ऑफिसर, सर्विस इंजीनियर, टेक्निकल ऑपरेटर, फाइनेंस एडवाइजर, सेल्स मैनेजर एवं सिक्योरिटी सुपरवाइजर आदि पदों के लिए लगभग 800 रिक्तियां प्राप्त हुई हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं 10वीं, 12वीं, स्नातक, कप्यूटर जानकार, आईटीआई व डिप्लोमाधारी हैं। आयु 18 से 35 वर्ष निर्धारित है।

यह भी पढ़ें : इन युवाओं का बंद होगा बेरोजगारी भत्ता, विभाग ने शुरू की कार्रवाई

शिविर में विभिन्न पदों के लिए आशार्थियों का प्रारभिक चयन किया जाएगा। भारतीय जीवन बीमा निगम एवं अन्य बीमा कपनियां बीमा अभिकर्ताओं के लिए भी चयन किया जाएगा। शिविर में रोजगार के लिए कौशल विकास प्रशिक्षण देने वाले विभिन्न प्रशिक्षण संस्थान आशार्थियों का चयन करेंगे। उद्यमिता विकास के लिए उद्यम प्रोत्साहन योजना, मुद्रा योजना सहित अनेक स्व-रोजगार ऋण योजनाओं के आवेदन पत्र भरने के लिए मार्गदर्शन दिया जाएगा।

इच्छुक आशार्थी योग्यता संबंधित प्रमाण पत्रों एवं पासपोर्ट साइज के 2 फोटो के साथ शिविर स्थल पर रोजगार प्राप्त करने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।