27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exam Season : मानसून के साथ लगी एंट्रेंस एग्जाम की झड़ी

कोटा. देश में कोरोना का संक्रमण कम हो गया है। अब मानसून के साथ परीक्षाओं का मौसम आने वाला है। इंजीनियरिंग के अलावा राजस्थान विवि व कॉलेजों की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों के शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने के प्रयास में एनटीए व अन्य संस्थानों ने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। इन कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पसोपेश में डाल दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Deepak Sharma

Jul 07, 2021

मानसून के साथ लगी एंट्रेंस एग्जाम की झड़ी

16 जुलाई से 6 अगस्त तक लगातार इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं

कोटा. देश में कोरोना का संक्रमण कम हो गया है। अब मानसून के साथ परीक्षाओं का मौसम आने वाला है। इंजीनियरिंग के अलावा राजस्थान विवि व कॉलेजों की परीक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी। इंजीनियरिंग एवं प्रौद्योगिकी संस्थानों के शैक्षणिक सत्र को पटरी पर लाने के प्रयास में एनटीए व अन्य संस्थानों ने प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिए हैं। इन कार्यक्रमों ने विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को पसोपेश में डाल दिया है।

एक के बाद एक
इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम की घोषित तिथियों का आलम यह है कि 16 जुलाई से लेकर 6 अगस्त तक इक्का-दुक्का दिन छोड़कर लगातार विभिन्न इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन तय है। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि 16 जुलाई से 6 अगस्त तक राष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं का टाइम शेड्यूल जारी हुआ है। परीक्षा केंद्र अलग-अलग शहरों में होने के कारण इन सभी प्रवेश परीक्षाओं में सम्मिलित होना विद्यार्थियों के लिए कठिन चुनौती होगी।

ऐसे रहेगा परीक्षाओं का टाइम शेड्यूल
16 जुलाई: ट्रिपल आईटी, हैदराबाद द्वारा आयोजित अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जामिनेशन यूजीईई
17 जुलाई: वेस्ट बंगाल इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जामिनेशन, डब्ल्यूबी जेईई
18 जुलाई: इंडियन स्टेटिसटिकल इंस्टीट्यूट आईएसआई कोलकाता
20 से 25 जुलाई: जेईई मेन अप्रेल अटेम्प्ट
27 जुलाई से 2 अगस्त: जेईई मेन मई अटेम्प्ट
3 अगस्त से 6 अगस्त: बिट्स पिलानी गोवा तथा हैदराबाद के लिए प्रवेश परीक्षा बिटसेट