
RS 17 lakh 30 thousand fraud for govt job in sikar rajasthan
Read More: जयपुर एसीबी का अधिकारी बनकर कोटा के स्कूलों में छापा मारने वाला नटवरलाल गिरफ्तार
राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग प्रदूषण से निपटने और पर्यावरण संरक्षण के लिए हाईटेक तकनीकों की खोज में जुटा है। इसके लिए दोनों विभागों ने मिलकर ग्रीनाथोन-2018 का आयोजन किया है।
Read More: पत्रिका स्थापना दिवस: पूरी दुनिया में हाड़ौती का जलवा, कोटा का पत्थर और बारां-बूंदी का धान विदेश में बन रहा हमारी पहचान
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि यदि किसी शोधार्थी, छात्र-शिक्षक और इनोवेशन से जुड़े व्यक्ति और संस्थाओं ने प्रदूषण से निपटने के नए तरीकों की खोज की हो वह इसमें शामिल हो सकते हैं। प्रथम स्थान पर आने वाले एक्सपेरीमेंट और आइडिया को इनाम के तौर पर 15 लाख, द्वितीय स्थान पर 10 लाख और तीसरे स्थान पर आने वाले को 7.5 लाख रुपए दिए जाएंगे।
Read More: पत्रिका स्थापना दिवस: देश की टॉप आईआईटी और मेडिकल में सलेक्ट होना वाला हर तीसरा स्टूडेंट कोटा कोचिंग का
दिखा सकते हैं रास्ता
अमित शर्मा कहते हैं कि कोटा विश्वविद्यालय ने कोटा स्टोन स्लरी से टाइल्स और वॉटर प्यूरिफायर बनाने और स्लरी से ड्राइंग हाउस से निकलने वाले रंगों को साफ करने की तकनीकी खोजी है। ऐसे ही राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने पर्यावरण के अनुकूल सड़कें बनाने, भवन निर्माण में फ्लाईएश का इस्तेमाल कर बिजली की खपत कम करने जैसे शोध किए हैं। ऐसे ही कोटा के औद्योगिक समूहों ने फेक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी का बार-बार इस्तेमाल करने के तरीके खोजे हैं। ऐसे ही तमाम लोग हैं जो खामोशी से पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में काम कर रहे हैं। इनके प्रयोगों को मान्यता दिलाने के साथ ही उससे पैसे कमाने का यह बेहतर मौका है।
Read More: पत्रिका स्थापना दिवस: दिल-दिमाग का इलाज या प्लास्टिक सर्जरी से बढ़ानी हो खूबसूरती तो चले आइए कोटा
ये होंगी श्रेणियां
-कूड़ा निस्तारण का तरीका
-कूड़े से ऊर्जा और खाद बनाने का नया तरीका
-एयर पॉल्यूशन की मॉनीटरिंग करने के लिए सर्विलांस सिस्टम डवलप करना
-इनवॉयरमेंटल डेटा की प्रोसेसिंग, एनॉलिसिस और इंटरप्रेटिंग
-आरओ से निकलने वाले वेस्ट वॉटर का इस्तेमाल खोजना
-परंपरागत तरीकों से अलग हटकर सॉलिड वेस्ट इक_ा करने और उसे अलग करने का तरीका इजाद करना
-औद्योगिक संस्थानों से उत्सर्जित होने वाले प्रदूषण की निगरानी करने के लिए रिमोट सेंसिंग नेटवर्क डवलप करना
-ग्रीन प्रोडक्ट डिजाइन
-इंडोर एयर पॉल्यूशन से
-निजात पाने का आसान
तरीका खोजना
Published on:
13 Mar 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
