
REET : भोपाल-अजमेर-भोपाल के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन
कोटा. अध्यापक पात्रता परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने भोपाल-अजमेर-भोपाल के बीच भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है।
यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन भोपाल से 26 सितंबर को और अजमेर से 27 सितंबर को 1-1 ट्रिप चलेगी। इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 09824 भोपाल-अजमेर एक्सप्रेस 26 सितंबर को भोपाल से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद बीना से 2.35 बजे, अशोकनगर से 4.02 बजे, गुना से 4.40 बजे, रूठियाई से शाम 5.10 बजे, छबड़ा गुगोर से 6.10 बजे, अटरू से 6.40 बजे और बारां से 7.02 बजे प्रस्थान करेगी।
कोटा में रात्रि 8.00 बजे आकर 8.30 बजे कोटा से प्रस्थान करके, बूंदी से 9.17 बजे, मांडलगढ़ से रात्रि 10.30 बजे, चंदेरिया से 11.55 बजे, भीलवाड़ा से मध्यरात्रि में 12.45 बजे प्रस्थान करके अजमेर मध्यरात्रि में 3.15 बजे पहुंचेगी।
इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09823 अजमेर से भोपाल 27 सितंबर को अजमेर से सुबह 5.55 बजे प्रस्थान करेगी। इसके बाद भीलवाड़ा से 8 बजे, चंदेरिया से 9.55 बजे, मांडलगढ़ से 10.34 बजे, बूंदी से 11.32 बजे प्रस्थान करके, कोटा में दोपहर 12.45 बजे आकर दोपहर 1.05 बजे कोटा से प्रस्थान करेगी।
इसके बाद बारां से 2.02 बजे, अटरू से 2.27 बजे, छबड़ा गुगोर से दोपहर 3.05 बजे, रूठियाई से 4.05 बजे, गुना से 4.35 बजे अशोकनगर से 5.12 बजे, बीना से 6.35 बजे प्रस्थान करके रात 9.30 बजे भोपाल पहुंचेगी। परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच, सामान्य द्वितीय श्रेणी के 15 कोच के अलावा शयनयान श्रेणी के 5 कोच सहित कुल 22 कोच रहेंगे।
Published on:
23 Sept 2021 09:16 pm
बड़ी खबरें
View Allकोटा
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
