scriptजिस अस्पताल में की चौकीदारी, मरने के बाद वहीं नेत्रदान कर गया | Eye donation by Watchman of hospital | Patrika News

जिस अस्पताल में की चौकीदारी, मरने के बाद वहीं नेत्रदान कर गया

locationकोटाPublished: Nov 15, 2018 07:44:53 pm

Submitted by:

shailendra tiwari

मंगलवार को बस से ड्यूटी से घर जाते समय दोपहर 3 बजे बस के अचानक ब्रेक लगा देने से वह गेट से बाहर गिर गया।

kota news

जिस अस्पताल में की चौकीदारी, मरने के बाद वहीं नेत्रदान कर गया

कोटा. एमबीएस अस्पताल में तैनात चौकीदार कैलाश का निधन के बाद गुरुवार को नेत्रदान हुआ। पुलिस, रिश्तेदार व दोस्तों को साथ लेकर परिजनों से चार घंटे तक समझाइश की। उसके बाद नेत्रदान हो सका। बारां जिले के अंता निवासी कैलाश वैष्णव (24) पिछले आठ साल से गार्ड की नौकरी कर रहा था। वह प्रतिदिन रोडवेज बस से डेली अपडाउन करता था। मंगलवार को बस से ड्यूटी से घर जाते समय दोपहर 3 बजे बस के अचानक ब्रेक लगा देने से वह गेट से बाहर गिर गया। सिर पर चोट लगने से वह बेहोश हो गया। उसके इलाज के लिए एमबीएस अस्पताल लाया गया। परंतु सिर में गहरी चोट लगने के कारण कैलाश को बचाया नहीं जा सका। उसकी गुरुवार सुबह मृत्यु हो गई। अस्पताल स्टाफ ने गहरा दुख व्यक्त किया। शाइन इंडिया फ ाउंडेशन के सदस्यों ने एमबीएस अस्पताल में नेत्रदान लिया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो