3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात कैमिकल फैक्ट्री में धधकी भीषण आग में फंसा 1 परिवार, आग की लपटें देख मच गई अफरा-तफरी

Fire News: मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शनिवार देर रात 12.30 बजे छावनी स्थित पुष्पा कैमिकल की दुकान में आग लगने की सूचना पर पांच दमकल और हाईड्रोलिक दमकल लेकर मौके पर पहुंचे।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

Jul 22, 2024

छावनी में केमिकल की दुकान में लगी आग

Kota News: कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र स्थित छावनी में शनिवार देर रात एक कैमिकल की दुकान में आग लग गई। दुकान के ऊपर मकान भी है। इसके चलते उसने रहने वाले पति-पत्नी और एक बच्चा आग में फंस गए। दमकलकर्मियों व स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर उन्हें सुरक्षित निकाला गया।

यह भी पढ़ें : Rajasthan Rain: राजस्थान में 22-23-24-25 जुलाई को इन-इन जिलों में होगी भारी से अति भारी बारिश

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि शनिवार देर रात 12.30 बजे छावनी स्थित पुष्पा कैमिकल की दुकान में आग लगने की सूचना पर पांच दमकल और हाईड्रोलिक दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। यहां दुकान के ऊपर परिवार भी रहता है। आग लगने का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर एडिशनल एसपी दिलीप सैनी, पूर्व उपमहापौर सुनीता व्यास सहित अन्य मौके पर पहुंच गए। आग से आसपास की दुकान भी चपेट में आ गई। दुकान के ऊपर मकान में फंसे लोगों को पहले ही पड़ोसियों ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। दमकलों ने करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया।