कोटा/देई. अच्छी फसल की आस मे मंगलवार को यूरिया खाद किल्लत मे जैसे ही किसानों को यूरिया खाद आने की सूचना मिली खाद लेने के लिए कस्बे की नैनवां क्रय विक्रय सहकारी समिति मे उमड़ पड़े। किसानो की भीड को संभालने के लिए पुलिस ने कमान संभाली। इसके बाद समिति व कृषि अधिकारियो ने खाद वितरण व्यवस्था शुरू हुई।
Read More: मिलिए ! राजस्थान के ऐसे अधिकारी से जो साल दर साल बनाते है विश्व रिकॉर्ड, मुकदमों को कर देते है साफ…
जानकारी के अनुसार क्रय विक्रय सहकारी समिति मे 3600 व निजी डिलर के पास 646 कट्टे यूरिया खाद आया था। किसान खाद लेने के लिए सहकारी समिति मे जमा हो गये। वही निजी डिलर के खाद के टोकन नये बस स्टेण्ड पर वितरित किए गये। सहकारी समिति मे महिलाओ के लिए अलग से लाईनो की व्यवस्था की गई। ओर एक किसान को चार कट्टे खाद वितरित किया।
Read More: 19 साल बाद कोटा देखेगा हाकी का जादू…
वितरण के दौरान क्रय विक्रय सहकारी समिति प्रबंधक कमलेष जैन,सहायक कृषि अधिकारी छोटूलाल सैनी, कृषि पर्यवेक्षक आशाराम नागर,निर्मला गुप्ता सहित देई पुलिस के जवान मोजूद रहे। मंगलवार को डोकून,गुढादेवजी सहकारी समितियो मे खाद पहुंचा ।