2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़े भाई ने उधारी के 100 रुपए वापस मांगे तो छोटे भाई ने लकड़ियों से जबरदस्त पीटा, घायल हालत में हॉस्पिटल लेकर भागे परिजन

Fight Over Money: इंद्रराज भील से उसके छोटे भाई शिवराज को सौ रुपए लेने थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद शिवराज ने घर में रखी लकड़ी से मारपीट शुरू कर दी।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Akshita Deora

May 06, 2025

Kota Crime: कोटा के बूढादीत कस्बे में भाइयों में रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद इतना हो गया कि वे आपस में मारपीट पर उतारू हो गए। छोटे भाई ने बड़े भाई से मारपीट की। घायल बड़े भाई इंद्रराज भील को परिजनों ने एंबुलेंस से कोटा चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना पर हैड कांस्टेबल दलवीर सिंह ने कोटा चिकित्सालय पहुंच कर हमले में घायल का पर्चा बयान दर्ज किए।

पुलिस ने बताया कि इंद्रराज भील से उसके छोटे भाई शिवराज को सौ रुपए लेने थे। इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। इसके बाद शिवराज ने घर में रखी लकड़ी से मारपीट शुरू कर दी। जिसमें इंद्रराज गंभीर घायल हो गया। घायल इंद्रराज की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


यह भी पढ़ें : 7 साल की बेटी ने दी RTO इंस्पेक्टर पिता को मुखाग्नि तो छलक पड़े सबके आंसू, चालान काटने की वजह से ट्रेलर चालक ने कुचलकर की थी हत्या

कमरे की कुंदी लगाकर की चोरी

वहीं बपावरकलां क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों पर अंकुश नहीं लग रहा। रविवार रात भी चोरों ने दो घरों को निशाना बनाया। अज्ञात चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी की पहली वारदात गोबरी लाल नागर के मकान पर हुई। यहां रात करीब 12 बजे उनकी नींद खुली। देखा कि जिस कमरे में सो रहे थे, उसकी बाहर से कुंदी लगी थी। किसी तरह कुंदी तोड़कर बाहर निकले तो दो युवक जाग होने पर भागते दिखे। दोनों ने टी-शर्ट पहन रखी थी। कमरे में जाकर देखा तो सामान बिखरे पड़े थे। सोमवार सुबह पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की तथा मामला दर्ज किया। लसेड़ियां कलां में मुकेश कुमार नागर के घर भी चोरी हुई। अज्ञात चोर एक लाख रुपए के आभूषण लेकर फरार हो गए। थाने के एएसआई रामप्रकाश मीणा मौके पर पहुंचे और जांच की।

यह भी पढ़ें : दहेज़ में पति को मोटरसाइकिल नहीं मिली तो कर दिया पत्नी का मर्डर, अब कोर्ट ने सुनाई ये सजा