13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Breaking News: कोटा की कूलर पेड फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 12 दमकलों ने 5 घंटे में पाया काबू

रोड नम्बर 5 स्थित श्रीजी कूलिंग पेड फैक्ट्री में बु़धवार देर रात को भीषण आग लग गई। इससे करोड़ों का नुकसान हो गया है।

2 min read
Google source verification

कोटा

image

Zuber Khan

Feb 01, 2018

Fire in kota

कोटा . रोड नम्बर 5 स्थित श्रीजी कूलिंग पेड फैक्ट्री में बु़धवार को भीषण आग लग गई। इससे करोड़ों का नुकसान हो गया है। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों को पांच घंटे मशक्कत करनी पड़ी। बुझाने में 12 दमकलें झोंकी गई। इन्हें भी एक दर्जन बार अतिरिक्त रिफिल किया गया। आग से क्षेत्र व आसपास के लोगों में हड़कम्प मच गया।

Read More : राजस्थान का सबसे बड़ा अस्पताल तीन माह में भी नहीं बता सका डेंगू की बिरादरी

अग्निशमन अधिकारी राकेश व्यास ने बताया कि फैक्ट्री गोदाम में अधिक मात्रा में कूलर पेड को खुले में ही रखा हुआ था। इसके चलते आग भीषण होती रही। इसे बुझाने में अग्निशमन विभाग की 10 दमकलों के साथ ही डीसीएम से भी 2 दमकलों से मदद ली गई। फैक्ट्री मालिक ओम प्रकाश मूंदडा व पुलकित मूंदडा ने बताया कि आग में करीब दो करोड़ रुपए के 2 हजार पेड पूरी तरह जल गए। विज्ञाननगर थानाधिकारी मुनीन्द्र सिंह भी जाप्ते के साथ मौके पर मौजूद रहे।


Read More : पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत की सभा में उठा शहीद दिवस के दिन राष्ट्रपिता की मूर्ति के अपमान का मुद्दा

हॉस्टल्स में फैली दहशत

फैक्ट्री से कुछ ही दूरी पर हॉस्टल भी बने हुए हैं। आग की लपटें अधिक ऊंची उठने और फैलने के कारण हॉस्टल्स में दहशत फैल गई। सभी बच्चे बाहर आ गए। इससे वहां पर काफी भीड़ हो गई।

नहीं थे फायर उपकरण

अग्निशमन अधिकारी अमजद खान ने बताया कि फैक्ट्री तो काफी बड़ी है, लेकिन इसमें अग्निशमन के प्रबन्ध नहीं हैं। यहां पर रखी बाल्टियां भी टूटी हुई पड़ी हैं। पानी का भी कोई साधन नहीं। ऐसे में दमकलों को भी सिटी मॉल से रिफिलिंग करवाकर मंगवाना पड़ा।

Read More : कोटा के प्राचीन शिवमंदिर में तबाही, सदियों पुरानी मूर्तियां तोड़ी...देखिए तस्वीरों में

हवा से आई दिक्कत

आग अधिक बढऩे का कारण ही हवा को बताया जा रहा है। कूलर पेड गत्ते का बना होने के कारण जैसे-जैसे हवा चलती रही, आग और बढ़ती रही। इसके चलते अग्निशमकर्मियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जब तक हवा कम नहीं हुई, आग काबू में नहीं आई।

Read More : काली कमाई, प्रतिष्ठा गंवाई: हाड़ौती में सिपाही से लेकर एसपी तक के दामन पर लगा है रिश्वत का दाग

नहीं पहुंची जेसीबी

हर बार की तरह इस बार भी निगम की जेसीबी मौके पर नहीं पहुंची। ऐसे में आग पूरी तरह से नहीं बुझ पा रही थी। जैसे ही अग्निशमनकर्मी एक तरफ आग बुझाकर आगे बढ़ते, यह फिर से दूसरी जगह भड़क जाती।