8 December 2025,

Monday

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिगरेट मांगने को लेकर विवाद, कार सवार युवक ने ठेला व्यवसायी को गोली मारी

महावीर नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को एक युवक ने ठेला व्यवसायी पर फायरिंग कर दी। घायल को नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कार में बैठे युवक से सिगरेट मांगने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी।

less than 1 minute read
Google source verification

कोटा

image

kamlesh sharma

Jan 27, 2025

fire in kota

कोटा। महावीर नगर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को एक युवक ने ठेला व्यवसायी पर फायरिंग कर दी। घायल को नए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि कार में बैठे युवक से सिगरेट मांगने की बात को लेकर कहासुनी हुई थी। जिसके बाद कार सवार युवक ने फायरिंग कर दी।

घायल पवन ने बताया कि वो जीएडी सर्किल पर फास्ट फूड का स्टॉल लगाता है। थोड़ी दूर बड़े भाई रणजीत ने चाय की थड़ी लगा रखी है। देर रात सवा 10 बजे करीब कार सवार 5 युवक आए। उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही रणजीत से सिगरेट मांगी।

यह भी पढ़ें : हत्या से पहले वीडियो कॉल कर दिखाई पिस्टल, फिर घर पहुंचकर दंपती को मारी थी गोली

रणजीत ने आकर ले जाने को कहा। इसी बात को लेकर कहासुनी हुई। मैंने बीचबचाव कर समझाइश की। गाली गलौज करने पर युवकों को टोका।

इसी दौरान एक युवक ने मेरी कनपटी पर पिस्टल रखकर डराने की कोशिश की। समझाइश कर अपने काउंटर पर आ रहा था। उसी दौरान पीछे से फायरिंग कर दी। गोली पीठ पर लगी। सीआई रमेश कविया ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।