कोटावासियों समेत बाहर से आने वाले पर्यटक अब कोटा में वाटर स्पोर्ट्स के बाद डबल डेकर बोट में पार्टी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए किशोर सागर तालाब (केएसटी) में डबल डेकर बोट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके अलावा तालाब में चलाकर इसका परीक्षण भी किया जा रहा है। डबल डेकर बोट में खाने-पीने से लेकर म्यूजिक तक की व्यवस्था रहेगी। इसकी बुकिंग करवाकर इसमें पार्टी का आनंद भी ले सकेंगे।
कोटावासियों समेत बाहर से आने वाले पर्यटक अब कोटा में वाटर स्पोर्ट्स के बाद डबल डेकर बोट में पार्टी का लुत्फ भी उठा सकेंगे। इसके लिए किशोर सागर तालाब (केएसटी) में डबल डेकर बोट का निर्माण अंतिम चरण में चल रहा है। इसके अलावा तालाब में चलाकर इसका परीक्षण भी किया जा रहा है। डबल डेकर बोट में खाने-पीने से लेकर म्यूजिक तक की व्यवस्था रहेगी। इसकी बुकिंग करवाकर इसमें पार्टी का आनंद भी ले सकेंगे।
वाटर एक्टिविटीज पर्यटकों को करेगी आकर्षित
कोटा में पहली बार वाटर एक्टिविटी के तौर पर डबल डेकर बोट का संचालन किया जाएगा। बोटिंग करते हुए पर्यटक खाने-पीने के आनंद के साथ सेवन वंडर पार्क, जग मंदिर, स्वर्ण महल, तैरते घोड़े, म्यूजिकल फाउंटेन, लक्की बुर्ज के नजारे देख सकेंगे। डबल डेकर बोट को अंतिम रूप देने में कारीगर दिन-रात जुटे है। इसमें चल रहे फिनिशिंग कार्य के साथ संचालक तुषार यदुवंशी प्रतिदिन इस संचालित कर देख रहे हैं।